सब जानते हैं कि साहब के लिए हुआ है, धोनी और IPL पर कैफ के बयान से उठा विवाद
MS Dhoni And IPL: महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट का वो नाम हैं जिनको लेकर हर दिन एक नई खबर सामने आती रहती है। अब वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलते, साल में एक बार बस आईपीएल खेलते हैं फिर भी उनको लेकर चर्चाएं थमती नहीं। कभी-कभी ये चर्चाएं विवादों का रूप भी लेती नजर आने लगती हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने एक ऐसा ही बयान दे दिया है जिसको लेकर तमाम सवाल उठने लगे हैं।
आईपीएल के नियमों में सबसे बड़ा बदलाव
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर बीसीसीआई द्वारा कुछ दिन पहले जो नए नियम जारी किए गए हैं उसमें सबसे अनोखा नियम ये रहा कि टीमें उन खिलाड़ियों को भी अनकैप्ड के रूप रजिस्टर व रिटेन कर सकेंगी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से कई साल पहले रिटायर हो चुके हैं। ऐसे में ज्यादातर लोगों का मानना है कि ये नियम धोनी की वजह से लिया गया है।
मोहम्मद कैफ के बयान से खलबली
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान इन नए नियमों के सवाल पर धोनी और आईपीएल को लेकर कुछ ऐसा कहा कि समझ पाना मुश्किल है कि ये तंज था या वाकई कैफ एक धोनी फैन के रूप में बोल रहे थे।
जब तक वो खेलेंगे नियम बदलते रहेंगे
मोहम्मद कैफ ने अपने इस बयान में कहा कि, आप धोनी को फिर खेलते देख सकेंगे। वो फिट हैं, 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं, कीपिंग अच्छी कर रहे हैं इसीलिए मुझे लगता है कि जब तक वो खेलते रहना चाहेंगे, नियम बदलते रहेंगे।
सब जानते हैं कि साहब के लिए नियम बदले
कैफ ने कहा कि उनका मानना है कि ये नियम बदलना सही है। अगर वो फिट हैं तो क्यों नहीं नियम बदलो और धोनी को खेलने दो। सब जानते हैं कि नियमों को धोनी साहब के लिए बदला गया है, और क्यों नहीं, अगर धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए नियम बदला है।
उठ रहे हैं ऐसे-ऐसे सवाल
वैसे तो धोनी के करोड़ों फैंस हैं और सभी उनको एक बार फिर आईपीएल 2025 में खेलते देखना चाहेंगे। लेकिन लोग सवाल उठाने लगे हैं कि एक फ्रेंचाइजी के कहने पर अगर नियमों में बदलाव लाया गया है तो कल को विराट और रोहित जैसे दिग्गजों के लिए भी अलग-अलग नियम आ सकते हैं।
सबको है धोनी के फैसले का इंतजार
बीसीसीआई अपने नियमों का ऐलान कर चुका है, धोनी के खेलने का रास्ता भी साफ हो गया लेकिन कुछ खबरों के मुताबिक उनके अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलने के चलते उन्हें सैलरी में बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है, ऐसे में अब सबकी निगाहें माही पर टिकी हैं कि वो खुद क्या फैसला लेते हैं।
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited