बाबर की जगह ले सकते हैं ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी

खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में फेरबदल होना आम बात है। टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव के संकेत आने लगे हैं। एक बार फिर बाबर आजम की कप्तानी जा सकती है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी को रिप्लेस किया था। अब जब बाबर आजम को कप्तानी से निकाले जाने की बात सामने आ रही है तो आइए जानते हैं अगर ऐसा होता है तो वो कौन से 4 खिलाड़ी हैं जो बाबर को रिप्लेस कर सकते हैं।

चार खिलाड़ी हैं दावेदार
01 / 05

चार खिलाड़ी हैं दावेदार

बाबर आजम को यदि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी पद से हटाया जाता है तो उन्हें चार खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं जिसमें शाहीन अफरीदी भी शामिल हैं।

शाहीन शाह अफरीदी
02 / 05

शाहीन शाह अफरीदी

बाबर को रिप्लेस करने के मामले में शाहीन सबसे बड़े दावेदार हैं। उन्हें 2023 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया।

शादाब खान
03 / 05

शादाब खान

शादाब खान भी दावेदारों में शामिल हैं। 2023 वर्ल्ड कप तक वह पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं। हालिया खराब फॉर्म को नजरअंदाज कर दें तो उन्हें भी यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

मोहम्मद रिजवान
04 / 05

मोहम्मद रिजवान

रिजवान इस वक्त पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और वह कप्तान बनने की रेस में अव्वल नंबर पर हैं। पीएसएल में वह मुल्तान-सुल्तान की कप्तानी कर चुके हैं।

फखर जमां
05 / 05

फखर जमां

फखर जमां भी पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले यूनिस खान ने भी फखर जमां को अपनी पसंद का कप्तान बनाया है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited