बाबर की जगह ले सकते हैं ये 5 पाकिस्तानी खिलाड़ी

खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में फेरबदल होना आम बात है। टी20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव के संकेत आने लगे हैं। एक बार फिर बाबर आजम की कप्तानी जा सकती है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ही कप्तान के तौर पर शाहीन अफरीदी को रिप्लेस किया था। अब जब बाबर आजम को कप्तानी से निकाले जाने की बात सामने आ रही है तो आइए जानते हैं अगर ऐसा होता है तो वो कौन से 4 खिलाड़ी हैं जो बाबर को रिप्लेस कर सकते हैं।

01 / 05
Share

चार खिलाड़ी हैं दावेदार

बाबर आजम को यदि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तानी पद से हटाया जाता है तो उन्हें चार खिलाड़ी रिप्लेस कर सकते हैं जिसमें शाहीन अफरीदी भी शामिल हैं।

02 / 05
Share

शाहीन शाह अफरीदी

बाबर को रिप्लेस करने के मामले में शाहीन सबसे बड़े दावेदार हैं। उन्हें 2023 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया।

03 / 05
Share

शादाब खान

शादाब खान भी दावेदारों में शामिल हैं। 2023 वर्ल्ड कप तक वह पाकिस्तान टीम के उप-कप्तान रह चुके हैं। हालिया खराब फॉर्म को नजरअंदाज कर दें तो उन्हें भी यह जिम्मेदारी मिल सकती है।

04 / 05
Share

मोहम्मद रिजवान

रिजवान इस वक्त पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और वह कप्तान बनने की रेस में अव्वल नंबर पर हैं। पीएसएल में वह मुल्तान-सुल्तान की कप्तानी कर चुके हैं।

05 / 05
Share

फखर जमां

फखर जमां भी पाकिस्तान टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं। टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले यूनिस खान ने भी फखर जमां को अपनी पसंद का कप्तान बनाया है।