IPL 2025 की नीलामी सूची में ये हैं भारत के 7 मार्की प्लेयर

Marquee Players in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने उन 576 खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है जिन्हें खरीदने के लिए 24-25 नवंबर को सभी 10 टीमों के बीच सउदी अरब के जेद्दा में होड़ लगेगी। आईपीएल में मार्की प्लेयर की लंबे अंतराल के बाद वापसी हुई है। इस बार 7 भारतीय और 5 विदेशी सहित कुल 12 खिलाड़ियों को मार्की प्लेयर का दर्जा दिया गया है। एक खिलाड़ी को छोड़कर इन 12 में से 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है। आइए जानते हैं किन भारतीय खिलाड़ियों को मिला है मार्की प्लेयर का दर्जा?

01 / 07
Share

श्रेयस अय्यर

कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले सीजन तीसरी बार चैंपियन बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को टीम ने रिलीज कर दिया था। 30 वर्षीय अय्यर आईपीएल में 116 मैच खेल चुके हैं। अय्यर दिल्ली और कोलकाता दो टीमों के सदस्य रहे हैं और दोनों ही टीमों की कमान संभाल चुके हैं। ऐसे में उन्हें मार्की प्लेयर की दर्जा दिया गया है। अय्यर का बेस प्राइज 2 करोड़ है।

02 / 07
Share

ऋषभ पंत

दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले सीजन चोट से उबरकर वापसी करने वाले धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाद ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था। पंत आईपीएल करियर में अबतक केवल दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले हैं। उन्होंने दिल्ली के लिए 111 मैच खेले और टीम की कप्तानी भी की। ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल करने के लिए टीमों के बीच नीलामी के दौरान जंग छिड़ सकती है। पंत को मार्की प्लेयर का दर्जा दिया गया है और उनका बेस प्राइज भी 2 करोड़ रुपये है।

03 / 07
Share

अर्शदीप सिंह

टी20 विश्व कप 2024 के सबसे सफल गेंदबाज और अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के सबसे सफल पेसर बन चुके बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था। ऐसे में 26 साल के अर्शदीप नीलामी में मार्की प्लेयर के रूप में मैदान में उतरेंगे। अर्शदीप का बेस प्राइज 2 करोड़ रुपये है।

04 / 07
Share

युजवेंद्र चहल

आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज 34 वर्षीय युजवेंद्र चहल आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में मार्की प्लेयर के रूप में उतरेंगे। पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले चहल आरसीबी और मुंबई इंडियन्स के लिए खेल चुके हैं। आईपीएल में खेले 160 मैच में चहल के नाम 205 विकेट दर्ज हैं। चहल का बेस प्राइज भी 2 करोड़ रुपये है।

05 / 07
Share

केएल राहुल

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान रहे टीम इंडिया के प्लेयर केएल राहुल को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया गया। पिछले सीजन राहुल और टीम के मालिक संजीव गोयनका के बीच मैदान पर हुई बहस ने टीम के सारे समीकरण बदल दिए। ऐसे में राहुल आईपीएल नीलामी में मार्की प्लेयर के रूप में उतरे हैं। राहुल ने आईपीएल में 132 मैच खेले हैं और सनराइजर्स हैदराबाद, आरसीबी, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के सदस्य रहे। राहुल ने पंजाब और लखनऊ की टीम की कप्तानी भी की है।

06 / 07
Share

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को गुजरात टाइटन्स ने रिलीज कर दिया था। ऐसे में वो आईपीएल 2025 के लिए होने वाले नीलामी में मार्की प्लेयर के रूप में उतरे हैं। 34 साल के शमी ने आईपीएल में केकेआर, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के लिए कुल 110 मैच खेले हैं। और नए सीजन की नीलामी में वो मार्की प्लेयर के रूप में 2 करोड़ के बेस प्राइज के साथ मैदान में उतरे हैं।

07 / 07
Share

मोहम्मद सिराज

टीम इंडिया के एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में मार्की प्लेयर के रूप में उतरने जा रहे हैं। 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइज वाले सिराज के लिए नीलामी में मोटी बोली लगने की आशंका है। सिराज आईपीएल में 93 मैच सनरइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेल चुके हैं।