ODI में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले पांच गेंदबाज, शमी की भी हुई एंट्री

Champions Trophy 2025, Mohammad Shami Fastest 200 Wickets in ODI: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की शानदार वापसी हुई है। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ घातक गेंदबाजी कर पांच विकेट चटकाए। इसके साथ ही उनके नाम सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का भी रिकॉर्ड दर्ज हो गया। आइए जानते हैं कि किन पांच गेंदबाजों ने वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाए हैं।

मिचेल स्टार्क
01 / 05

मिचेल स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मिचेल स्टार्क के नाम वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 102 पारियों में 200 विकेट चटकाए हैं।

मोहम्मद शमी
02 / 05

मोहम्मद शमी

भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले संयुक्त दूसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 104 पारियों में यह कारनामा किया।

सकलैन मुश्ताक
03 / 05

सकलैन मुश्ताक

पाकिस्तान के गेंदबाज सकलैन मुश्ताक वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 104 पारियों में 200 विकेट का आंकड़ा पूरा किया था।

ट्रेंट बोल्ट
04 / 05

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट वनडे में सबसे तेज 200 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज हैं। उन्होंने 107 पारियों में 200वां विकेट झटके थे।

ब्रेट ली
05 / 05

ब्रेट ली

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ब्रेट ली वनडे में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज हैं। उन्होंने 112 पारियों में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited