इंग्लैंड को इन पांच भारतीय खिलाड़ियों से रहना होगा सावधान

Five Players To watch out for 1st T20 in England: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 22 जनवरी 2025 को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में इन पांच भारतीय खिलाड़ियों से इंग्लिश खिलाड़ियों को सावधान रहने की जरूरत है।

01 / 05
Share

सूर्यकुमार यादव

इंग्लैंड के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। वे भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक हैं। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी एक बार फिर देखने को मिल सकती है।

02 / 05
Share

संजू सैमसन

संजू सैमसन से भी इंग्लिश टीम के खिलाड़ियों को सावधान रहने की जरूरत है। संजू ने बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी। वे इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं।

03 / 05
Share

तिलक वर्मा

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा भी इंग्लैंड के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो नाबाद शतकीय पारी खेली थी। वही फॉर्म एक बार फिर देखने को मिल सकता है।

04 / 05
Share

हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फॉर्म में हैं। वे हमेशा टीम को संकट से बाहर निकाले की कोशिश करते हैं। उनका दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ ऑलराउंड प्रदर्शन देखने को मिला था।

05 / 05
Share

मोहम्मद शमी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी हो चुकी है। वे इंग्लैंड के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे। उनकी टीम में 19 नवंबर 2023 के बाद वापसी हुई है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में घातक गेंदबाजी की थी।