मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Mohammed Shami Retirement: विराट, रोहित और रवींद्र जडेजा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब मोहम्मद शमी के रिटायरमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह कब तक खेलते रहेंगे?

शमी ने तोड़ी रिटायरमेंट पर चुप्पी
01 / 07

शमी ने तोड़ी रिटायरमेंट पर चुप्पी

मोहम्मद शमी ने पहली बार अपने रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया। शमी चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप के बाद से मैदान से बाहर हैं और अब उन्होंने नेट पर बॉलिंग भी शुरू कर दी है।

टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं
02 / 07

टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के सवाल पर शमी ने यूं तो साफ जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि बुमराह और शमी की जोड़ी फिर मैदान में दिखेगी।

कब रिटायर होंगे शमी
03 / 07

कब रिटायर होंगे शमी

रिटायरमेंट को लेकर शमी ने कहा 'जिस दिन मैं क्रिकेट से बोर हुआ और मुझमें कॉन्फिडेंस की कमी लगी उस दिन मैं एक फोटो डालकर टाटा बाय बोल दूंगा।

मुझे कोई बीट नहीं कर पाएगा
04 / 07

मुझे कोई बीट नहीं कर पाएगा

जब शमी से टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी फॉर्मेट की बात नहीं है, लेकिन इतना बता दूं कि मैं जब मैदान में रहूंगा तो मुझे कोई बीट नहीं कर पाएगा।

यंगस्टर की जगह खा रहा हूं
05 / 07

यंगस्टर की जगह खा रहा हूं

उन्होंने कहा कि मैं तब खेलूंगा जब तक कि मुझे ये न लगे कि मैं किसी यंगस्टर की जगह खा रहा हूं। जिस दिन ऐसा लगेगा मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा।

अभी इस मूड में नहीं हूं
06 / 07

अभी इस मूड में नहीं हूं

शमी ने कहा कि वह अभी रिटारयमेंट को लेकर नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी मैं इस मूड में नहीं हूं।

वनडे वर्ल्ड कप के स्टार
07 / 07

वनडे वर्ल्ड कप के स्टार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने 24 विकेट चटकाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited