मोहम्मद शमी ने अपने रिटायरमेंट पर तोड़ी चुप्पी

Mohammed Shami Retirement: विराट, रोहित और रवींद्र जडेजा के टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब मोहम्मद शमी के रिटायरमेंट पर भी सवाल उठने लगे हैं। ऐसे में शमी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि वह कब तक खेलते रहेंगे?

01 / 07
Share

शमी ने तोड़ी रिटायरमेंट पर चुप्पी

मोहम्मद शमी ने पहली बार अपने रिटायरमेंट को लेकर बयान दिया। शमी चोट के कारण वनडे वर्ल्ड कप के बाद से मैदान से बाहर हैं और अब उन्होंने नेट पर बॉलिंग भी शुरू कर दी है।

02 / 07
Share

टी20 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं

टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेलने के सवाल पर शमी ने यूं तो साफ जवाब नहीं दिया, लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि बुमराह और शमी की जोड़ी फिर मैदान में दिखेगी।

03 / 07
Share

कब रिटायर होंगे शमी

रिटायरमेंट को लेकर शमी ने कहा 'जिस दिन मैं क्रिकेट से बोर हुआ और मुझमें कॉन्फिडेंस की कमी लगी उस दिन मैं एक फोटो डालकर टाटा बाय बोल दूंगा।

04 / 07
Share

मुझे कोई बीट नहीं कर पाएगा

जब शमी से टी20, वनडे और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी फॉर्मेट की बात नहीं है, लेकिन इतना बता दूं कि मैं जब मैदान में रहूंगा तो मुझे कोई बीट नहीं कर पाएगा।

05 / 07
Share

यंगस्टर की जगह खा रहा हूं

उन्होंने कहा कि मैं तब खेलूंगा जब तक कि मुझे ये न लगे कि मैं किसी यंगस्टर की जगह खा रहा हूं। जिस दिन ऐसा लगेगा मैं क्रिकेट छोड़ दूंगा।

06 / 07
Share

अभी इस मूड में नहीं हूं

शमी ने कहा कि वह अभी रिटारयमेंट को लेकर नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी मैं इस मूड में नहीं हूं।

07 / 07
Share

वनडे वर्ल्ड कप के स्टार

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने 24 विकेट चटकाए। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 7 विकेट चटकाए थे।