मोहम्मद शमी मैदान पर कब करेंगे वापसी, खुद किया खुलासा

Mohammed Shami Return to Field: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तैयार से तैयार हैं। चोटिल होने के कारण वे लंबे समय से क्रिकेट मैदान से दूर चल रहे हैं। हालांकि, अब मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हो गए हैं और वे मैदान पर वापसी करने को तैयार हैं। मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ टीम में मौका नहीं मिला, लेकिन अब उन्होंने अपने फिटनेस और वे कब मैदान पर वापसी करेंगे। उसको लेकर खुलासा किया।

नवंबर 2023 से हैं बाहर
01 / 05

नवंबर 2023 से हैं बाहर

भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज मोदम्मद शमी 19 नवंबर 2023 के बाद से बाहर हैं। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खिताबी मुकाबले के बाद से कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

वनडे वर्ल्ड कप के टॉप विकेटटेकर
02 / 05

वनडे वर्ल्ड कप के टॉप विकेटटेकर

मोहम्मद शमी को वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शुरुआती मैचों में टीम में जगह नहीं मिली थी। हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद उनको टीम में जगह मिली। इसके बाद उन्होंने घातक गेंदबाजी कर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे।

काफी समय से बाहर हूं
03 / 05

काफी समय से बाहर हूं

बंगाल क्रिकेट संघ के वार्षिक पुरस्कार समारोह में मोहम्मद शमी ने कहा कि मैं जानता हूं कि टीम से बाहर रहत हुए काफी समय हो गया है। सीएबी ने एक भव्य वार्षिक पुरस्कार समारोह में भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को क्रिकेट विश्व कप 2023 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रणजी ट्रॉफी में कर सकते हैा वापसी
04 / 05

रणजी ट्रॉफी में कर सकते हैा वापसी

चोटल के कारण लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी एक फिर घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। माना जा रहा है कि वे रणजी ट्रॉफी में बंगाल की टीम के लिए वापसी करने की संभावना है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शमी यूपी (11 अक्टूबर) और बिहार (18 अक्टूबर) के खिलाफ बंगाल के शुरुआती रणजी मैचों में से एक या दो खेलेंगे।और पढ़ें

न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर सकते हैं
05 / 05

न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर सकते हैं

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में धमाल मचाने वाले मोहम्मद शमी को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया। उम्मीद है कि उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम में मौका दिया जाएगा। हालांकि, वे एनसीए में हैं और अब पूरी तरह से फिट हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited