मोहम्मद शमी ने बताए टीम इंडिया में अपने दो बेस्ट दोस्तों के नाम
Mohammes Shami Best Friends: भारतीय टीम के घातक गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में टीम इंडिया में अपने दो बेस्ट दोस्तों के नाम बताए। दोनों नाम काफी चौकाने वाले हैं। वहीं, 2023 वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में उनको प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन कुछ मैचों के बाद उनको टीम में शामिल किया गया। इसके बाद उन्होंने हर मैच में अपने आपको सही साबित किया। वनडे वर्ल्ड कप के बाद उन्होंने टखने की सर्जरी कराई थी। लेकिन पिछले दिनों उनको नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा गया था। चोटिल होने के बाद मोहम्मद शमी आईपीएल और टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अलावा कई सीरीज नहीं खेल पाए थे।

वापसी करने को तैयार शमी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मोहम्मद शमी ने अपने टखने का सर्जरी कराया था। इसके चलते वे काफी महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे हैं। अभी उनके वापसी करने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

शमी ने नेट्स पर की वापसी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर शानदार वापसी हो चुकी है। उन्होंने पिछले दिनों अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था , जिसमें वे नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे। उनके इस वीडियो को फैंस ने काफी पसंद भी किया था।

वनडे वर्ल्ड कप के टॉप विकेटटेकर रहे थे शमी
पिछले साल भारत की मेजबानी हुए वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में मोहम्मद शमी को खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन कुछ मैचों के बाद उनको टीम में शामिल किया गया। उन्होंने कुल 7 मैच खेले और 24 विकेट चटकाए थे। वे वनडे वर्ल्ड कप के टॉप विकेटटेकर रहे थे।

ऐसा है शमी का इंटरनेशनल करियर
2013 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले मोहम्मद शमी का करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने टीम इंउिया के अभी तक कुल 188 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल 448 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 229 विकेट टेस्ट झटके हैं।

फिर चर्चा में हैं शमी
मोहम्मद शमी एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार वे अपने बेस्ट प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि अपने बेस्ट दोस्तों के नाम बताने को लेकर चर्चा में बने हैं। शमी ने शुभंकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल पर कहा बताया कि विराट कोहली और ईशांत शर्मा मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं। जब मैं चोटिल था तो वे लगातार मुझे फोन करते थे।

'धरती पर उतर आया चांद' सपना चौधरी ने पहनी साड़ी तो फैंस की आंखों पर छाई रोशनी, पल्लू पर अटक जाएंगी सबकी सांसे

जन्नत से कम नहीं है ये हिल स्टेशन, घूम आएं यहां, बड़े चाव से यहां लोग खाते हैं थुक्पा

रात में भिगोकर रखें फिर सुबह उठकर खा लें ये देसी चीज, पेट की झूलती चर्बी होने लगेगी कम

प्रभसिमरन सिंह ने रच दिया इतिहास, बने ऐसा करने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी

Bael: भारत के किस राज्य में होता है सबसे ज्यादा बेल? ये 5 राज्य करते हैं 99% उत्पादन

दिल्ली में पारा 42 डिग्री पार, आज आसमान में रहेगा बादलों का डेरा; क्या बारिश भी देगी दस्तक?

Saptahik Rashifal (28 April To 4 May 2025): इस सप्ताह इन 5 राशि वालों को शनि के नक्षत्र परिवर्तन से मिलेगा जबरदस्त लाभ, सफलता चूमेगी कदम

'ममता बनर्जी एक नकली हिंदू हैं...', सुवेंदु ने 'दीदी' को मुर्शिदाबाद से हिंदू परिवारों के पलायन का ठहराया दोषी

धर्मेंद्र के लाडले सनी देओल को दीपिल कुमार ने अनोखे अंदाज में दिया था आशीर्वाद, खुश हो गए थे 'लाहौर 1947' एक्टर

मुंबई में ED के दफ्तर में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर मौजूद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited