360 दिन बाद मैदान पर वापसी करने को तैयार टीम इंडिया का घातक गेंदबाज

Mohammed Shami Return After Injury: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी होने वाली है। उनकी 360 दिन बाद मैदान पर वापसी हो रही है। चोटिल होने के कारण वे लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को वापसी करने की जानकारी दे दी है। आइए जानते हैं कि वे कब और कहां वापसी करने वाले हैं।

01 / 05
Share

वनडे वर्ल्ड कप में की थी घातक गेंदबाजी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी की थी। उनको शुरुआती कुछ मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन जब मौका मिला तो वे विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों के लिए कहर बन गए थे।

02 / 05
Share

टॉप स्कोरर थे शमी

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने महज 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे। वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर 23 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा रहे थे।

03 / 05
Share

लंबे समय से थे टीम इंडिया से बाहर

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से लंबे समय बाहर चल रहे थे। वे करीब 360 दिन बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि, उनकी अभी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है।

04 / 05
Share

इस टूर्नामेंट में करेंगे वापसी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। वे इस टूर्नामेंट में बंगाल टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।

05 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकता है मौका

चोटिल मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फिट हैं। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए उनको टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि वे रणजी में पूरी तरह फिट रहते हैं तो उनको तीसरे मुकाबले में मौका मिल सकता है।