360 दिन बाद मैदान पर वापसी करने को तैयार टीम इंडिया का घातक गेंदबाज
Mohammed Shami Return After Injury: टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की मैदान पर वापसी होने वाली है। उनकी 360 दिन बाद मैदान पर वापसी हो रही है। चोटिल होने के कारण वे लंबे समय से मैदान से बाहर चल रहे थे, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने फैंस को वापसी करने की जानकारी दे दी है। आइए जानते हैं कि वे कब और कहां वापसी करने वाले हैं।
वनडे वर्ल्ड कप में की थी घातक गेंदबाजी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने वनडे वर्ल्ड कप में घातक गेंदबाजी की थी। उनको शुरुआती कुछ मैचों में मौका नहीं मिला था, लेकिन जब मौका मिला तो वे विपक्षी टीमों के बल्लेबाजों के लिए कहर बन गए थे।
टॉप स्कोरर थे शमी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने महज 7 मैचों में सबसे ज्यादा 24 विकेट चटकाए थे। वहीं, लिस्ट में दूसरे नंबर पर 23 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा रहे थे।
लंबे समय से थे टीम इंडिया से बाहर
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम इंडिया से लंबे समय बाहर चल रहे थे। वे करीब 360 दिन बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। हालांकि, उनकी अभी टीम इंडिया में वापसी नहीं हुई है।
इस टूर्नामेंट में करेंगे वापसी
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। वे इस टूर्नामेंट में बंगाल टीम की ओर से खेलते नजर आएंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिल सकता है मौका
चोटिल मोहम्मद शमी अब पूरी तरह से फिट हैं। 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले टेस्ट मुकाबले के लिए उनको टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि वे रणजी में पूरी तरह फिट रहते हैं तो उनको तीसरे मुकाबले में मौका मिल सकता है।
Sreejita De-Michael Blohm Pape ने दूसरी बार रचाई शादी, बंगाली रीति-रिवाजों से सात फेरे लेकरअमर किया रिश्ता
फेमस भारतीय क्रिकेटर जिसका बेटा बन गई बेटी, जानें कहां से की है पढ़ाई
सदियों से चली आ रही इन व्यंजनों की परंपरा, गुरु पर्व के दिन श्रद्धा से पकाए जाते हैं ये 5 पकवान
बिना इंजन के पटरियों पर गर्दा उड़ाती है भारत की इकलौती ट्रेन, राजधानी-शताब्दी भरती हैं पानी!
Top 10 TV Gossips: TRP गिरते ही बंद होने की कगार पर पहुंचा 'झनक', श्रीजिता डे ने दूसरी बार रचाई शादी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited