चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को चैंपियन बना सकते हैं ये 5 गेंदबाज

​India Bowler In Champions Trophy: बल्लेबाजी भारतीय टीम की ताकत रही है, लेकिन पिछले कुछ समय में गेंदबाजों ने गजब का काम किया है। इस बार भी भारतीय गेंदबाजी पर उसे 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी दिलाने का दारोमदार है।

जसप्रीत बुमराह
01 / 05

जसप्रीत बुमराह

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की गेंदबाजी लाइनअप जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व में उतरेगी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में उन्हें आराम दिया जा सकता है जिससे वह चैंपियंस ट्रॉफी में पूरी ताकत लगा सकें।

मोहम्मद शमी
02 / 05

मोहम्मद शमी

वर्ल्ड कप 2023 के बाद से टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। शमी के आने से न केवल बुमराह का भार थोड़ा कम होगा बल्कि भारतीय गेंदबाजी को भी धार मिलेगी।

कुलदीप यादव
03 / 05

कुलदीप यादव

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव इंजरी के बाद वापसी के लिए तैयार हैं। वह नेट्स पर खूब पसीना बहा रहे हैं। व्हाइट बॉल क्रिकेट में कुलदीप भारत के मैच विनर रहे हैं और एक बार फिर उनका धमाल दिख सकता है।

मोहम्मद सिराज
04 / 05

मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज भले ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुरुआती कुछ मैच में प्रभावशाली नहीं रहे, लेकिन जिस तरह से उन्होंने सीरीज खत्म किया है उसको देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में वह भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

अर्शदीप सिंह
05 / 05

अर्शदीप सिंह

2024 में टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे अर्शदीप सिंह नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं। उन्होंने भारत के लिए पहले भी बड़े मौकों पर यह कारनामा किया है। चैंपियंस ट्रॉफी में टीम उनसे फिर उम्मीद लगाए बैठी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited