बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज, 360 दिन बाद मैदान पर उतरते ही इस गेंदबाज ने मचा दिया कहर

Mohammed Shami Most Wicket in Ranji Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज सामने आई है। टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण 360 दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे, लेकिन मैदान पर कदम रखते हुए कहर बरपा रहे हैं। आइए जानते हैं कि चोट के बाद वापसी करते हुए मोहम्मद शमी ने 54 रन देकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।

01 / 05
Share

360 दिन बाद मैदान पर वापसी

टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी की 360 दिन बाद मैदान पर वापसी हो चुकी है। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

02 / 05
Share

बल्ले से नहीं दिखा पाए कमाल

रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी को पहले बल्ले से कमाल दिखाने का मौका मिला, लेकिन उन्होंने 6 गेंदों पर 2 रन बनाकर आउट हो गए।

03 / 05
Share

पहले ही मैच में मचा दिया कहर

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों रणजी ट्रॉफी में कहर बरपा रहे हैं। चोट से उबरने के बाद उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के खिलाफ 4 विकेट चटकाए।

04 / 05
Share

2.84 की इकोनॉमी से दिए रन

रणजी ट्रॉफी में बंगाल टीम की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी ने मध्यप्रदेश के खिलाफ 2.84 की इकोनॉमी से रन दिए। उन्होंने 19 ओवर में 4 मेडन ओवर के साथ 54 रन दिए और सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।

05 / 05
Share

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में नहीं मिली जगह

मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज का रोमांचक मुकाबला होना है।