धोनी से क्यों बात नहीं करता है यह भारतीय गेंदबाज, खुद बताई वजह
आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां घरेलू क्रिकेटर वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रुम शेयर करते हैं। आईपीएल में धोनी और युवा खिलाड़ियों की गुफ्तगू इस बात की गवाह रही है, लेकिन एक गेंदबाज है जो धोनी से बात नहीं करता है। लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने इसकी वजह भी बताई कि आखिर क्यों वह चाहकर भी धोनी से बात नहीं कर पाते हैं।
मोहसिन खान
लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा सनसनी मोहसिन खान धोनी को अपना आइडल मानते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब वह 13-14 साल के थे तब से धोनी को मानते हैं। 2011 में लगाया गया धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग छक्का उनका बेस्ट क्रिकेट मोमेंट है।
3 सीजन में ही अलग पहचान
भारत के लिए खेलने का सपना देखने वाले इस बाएं हाथ के गेंदबाज ने केवल 3 सीजन में ही अपनी एक अलग पहचान बनाई। उन्होंने आईपीएल में 23 मैच में 27 विकेट चटकाए हैं।
धोनी से क्यों नहीं कर पाते बात
मोहसिन खान ने खुलासा किया कि वह धोनी को दूर से देखकर ही खुश हो जाते हैं। उन्हें सामने देखकर वह नर्वस हो जाते हैं। उन्होंने कहा 'मैं सामने से बात नहीं कर पाता हूं। उन्हें देखना हमें खुशी देता है।
डेब्यू सीजन में ही मचाया धमाल
मोहसिन खान ने साल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए अपा आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अपने पहले ही सीजन में धमाकेदार गेंदबाजी की थी। 2022 सीजन में मोहसिन 9 मैच में 6 से कम की इकोनॉमी से 14 विकेट चटकाए थे।
स्लॉग ओवर में गेंदबाजी
मोहसिन स्लॉग ओवर में गेंद डालने में माहिर हैं और ऐसे गेंदबाज किसी भी टीम के लिए मैच विनर साबित हो सकते हैं। इस बार भी वह लखनऊ के लिए एक्स फैक्टर रहेंगे।
अभिषेक बच्चन के तलाक की अफवाह से चर्चा में नाम, जानिए किताब में क्या लिखा था ऐश्वर्या राय के उस खास दोस्त ने
सुनील शेट्टी की जवानी बनाए रखती है ये देसी चीज, 63 के होकर दिखते हैं 33 जैसे जवां, ऐसा रुटीन फॉलो करके बनाई फौलादी बॉडी
खिलौने की गुड़िया बराबर है दुनिया की सबसे छोटी महिला की हाइट.. तो इतने फीट लंबी हैं दुनिया की Tallest Women, अंतर देख चकरा जाएगा सिर
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी
55 साल की भाग्यश्री ने इस फल को बताया स्किन के लिए वरदान, बुढ़ापे में भी बनाए रखता है चेहरे 30 जैसा ग्लो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited