होम एडवांटेज लेने में माहिर हैं ये भारतीय गेंदबाज
जब कोई टीम होम सीरीज खेलती है तो बहुत जरूरी है कि वह होम एडवांटेज का फायदा उठाए। ऐसे में आज बात उन भारतीय गेंदबाजों की करेंगे जो होम एडवांटेज लेने में माहिर हैं। इस सूची में टॉप पर रविचंद्रन अश्विन हैं।
होम एडवांटेज में माहिर गेंदबाज
होम एडवांटेज का फायदा उठाने की बात करें तो भारतीय स्पिन गेंदबाज सबसे आगे रहे हैं। यही कारण है कि जब घरेलू टेस्ट सीरीज में 5 विकेट हॉल लेने की बात आती है तो रविचंद्रन अश्विन से लेकर कपिल देव तक का नाम है।
टॉप पर हैं अश्विन
घरेलू टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 5 विकेट लेने की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं। उन्होंने 117 पारी में सर्वाधिक 28 बार 5 विकेट हासिल किया।
दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले
दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले का नाम है। उन्होंने 115 इनिंग में 25 बार 5 विकेट लिया है।
हरभजन सिंह
इस सूची में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं। भज्जी 103 पारी में 18 बार 5 विकेट चटका चुके हैं।
कपिल देव
चौथे नंबर पर कपिल देव का नाम है। उन्होंने 119 पारी में 11 बार 5 विकेट चटका चुके हैं।
5वें नंबर पर जडेजा
5वें नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा 87 पारी में 11 बार 5 विकेट चटका चुके हैं।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited