होम एडवांटेज लेने में माहिर हैं ये भारतीय गेंदबाज
जब कोई टीम होम सीरीज खेलती है तो बहुत जरूरी है कि वह होम एडवांटेज का फायदा उठाए। ऐसे में आज बात उन भारतीय गेंदबाजों की करेंगे जो होम एडवांटेज लेने में माहिर हैं। इस सूची में टॉप पर रविचंद्रन अश्विन हैं।
होम एडवांटेज में माहिर गेंदबाज
होम एडवांटेज का फायदा उठाने की बात करें तो भारतीय स्पिन गेंदबाज सबसे आगे रहे हैं। यही कारण है कि जब घरेलू टेस्ट सीरीज में 5 विकेट हॉल लेने की बात आती है तो रविचंद्रन अश्विन से लेकर कपिल देव तक का नाम है।
टॉप पर हैं अश्विन
घरेलू टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 5 विकेट लेने की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन टॉप पर हैं। उन्होंने 117 पारी में सर्वाधिक 28 बार 5 विकेट हासिल किया।
दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले
दूसरे नंबर पर अनिल कुंबले का नाम है। उन्होंने 115 इनिंग में 25 बार 5 विकेट लिया है।
हरभजन सिंह
इस सूची में हरभजन सिंह तीसरे नंबर पर हैं। भज्जी 103 पारी में 18 बार 5 विकेट चटका चुके हैं।
कपिल देव
चौथे नंबर पर कपिल देव का नाम है। उन्होंने 119 पारी में 11 बार 5 विकेट चटका चुके हैं।
5वें नंबर पर जडेजा
5वें नंबर पर रवींद्र जडेजा हैं। जडेजा 87 पारी में 11 बार 5 विकेट चटका चुके हैं।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited