IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले 5 गेंदबाज, केवल एक विदेशी
नंबर वन पर हैं बासिल थंपी
आईपीएल 2023 में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में भारतीय गेंदबाज बासिल थंपी सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में आरसीबी के खिलाफ साल हैदराबाद से खेलते हुए 70 रन दिए थे। उस वक्त वह हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।
दूसरे नंबर पर यश दयाल
दूसरे नंबर पर यश दयाल हैं, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच में 69 रन लुटाए। उनके आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने 31 रन बनाए जिसमें 5 छक्के शामिल थे।
तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं
तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 66 रन दिए थे। 2013 में उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए इतने रन दिए थे।
चौथे नंबर पर मुजीब-उर्र रहमान
चौथे नंबर पर मुजीब-उर्र-रहमान हैं जो इस सूची में इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2019 में हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए 4 ओवर में 66 रन दिए थे।
5वें नंबर पर उमेश यादव
5वें नंबर पर उमेश यादव हैं। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन खर्च किए थे। इस बार वह कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।
उमेश ने आरसीबी के खिलाफ लुटाए रन
उमेश यादव ने साल 2013 में दिल्ली के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ ये रन लुटाए थे।
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
शाहीन अफरीदी ने वो कर दिखाया जो कोई भारतीय नहीं कर पाया
तारक मेहता शो की इस अभिनेत्री ने घटा लिया अपना 17 किलो वजन, बदल गया पूरा हुलिया, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited