IPL के एक मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले 5 गेंदबाज, केवल एक विदेशी

01 / 06
Share

नंबर वन पर हैं बासिल थंपी

आईपीएल 2023 में एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने के मामले में भारतीय गेंदबाज बासिल थंपी सबसे ऊपर हैं। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में आरसीबी के खिलाफ साल हैदराबाद से खेलते हुए 70 रन दिए थे। उस वक्त वह हैदराबाद के लिए खेल रहे थे।

02 / 06
Share

दूसरे नंबर पर यश दयाल

दूसरे नंबर पर यश दयाल हैं, जिन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच में 69 रन लुटाए। उनके आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने 31 रन बनाए जिसमें 5 छक्के शामिल थे।

03 / 06
Share

तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं

तीसरे नंबर पर इशांत शर्मा हैं, जिन्होंने सीएसके के खिलाफ 66 रन दिए थे। 2013 में उन्होंने हैदराबाद के लिए खेलते हुए इतने रन दिए थे।

04 / 06
Share

चौथे नंबर पर मुजीब-उर्र रहमान

चौथे नंबर पर मुजीब-उर्र-रहमान हैं जो इस सूची में इकलौते विदेशी खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2019 में हैदराबाद के खिलाफ पंजाब के लिए खेलते हुए 4 ओवर में 66 रन दिए थे।

05 / 06
Share

5वें नंबर पर उमेश यादव

5वें नंबर पर उमेश यादव हैं। उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में 65 रन खर्च किए थे। इस बार वह कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं।

06 / 06
Share

उमेश ने आरसीबी के खिलाफ लुटाए रन

उमेश यादव ने साल 2013 में दिल्ली के लिए खेलते हुए आरसीबी के खिलाफ ये रन लुटाए थे।