IPL ट्रॉफी जीते बिना सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने की बात करें तो विराट कोहली 8,000 से ज्यादा रन बना चुके हैं, लेकिन इतने रन बनाने के बावजूद भी यदि आप ट्रॉफी न जीत पाएं तो यह सबसे ज्याजा चुभता है। इस स्टोरी में हम ऐसे ही कुछ बल्लेबाजों के बारे में जानेंगे जिन्होंने क्रिकेट के इस सबसे बड़े लीग में रन तो खूब बनाए लेकिन आज तक उन्हें ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला। इसमें केवल विराट अकेले नहीं हैं।

विराट कोहली हैं टॉप पर
01 / 05

विराट कोहली हैं टॉप पर

बिना ट्रॉफी जीते IPL में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो किंग कोहली टॉप पर हैं। विराट 252 मैच में 8,004 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके नाम 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल है।

एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर
02 / 05

एबी डिविलियर्स दूसरे नंबर पर

आईपीएल छोड़ चुके एबी डिविलियर्स इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उनके नाम आईपीएल के 184 मैच में 5,162 रन बनाए जिसमें उनके नाम 3 शतक और 40 अर्धशतक है।

यूनिवर्स बॉस तीसरे नंबर पर
03 / 05

यूनिवर्स बॉस तीसरे नंबर पर

आईपीएल को अलविदा कह चुके यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल सूची में तीसरे नंबर पर हैं। गेल के नाम 142 मैच में 4,965 रन बना चुके हैं जिसमें उनके नाम 6 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

चौथे नंबर पर केएल राहुल
04 / 05

चौथे नंबर पर केएल राहुल

सूची में चौथे नंबर पर केएल राहुल हैं। राहुल 132 आईपीएल मैच में 4,683 रन बना चुके हैं जिसमें उनके नाम 4 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। राहुल भी उन अनलकी खिलाड़ियों में शामिल हैं जो इतना रन बनाने के बावजूद ट्रॉफी नहीं उठा पाए हैं।

5वें नंबर पर ऋषभ पंत
05 / 05

5वें नंबर पर ऋषभ पंत

इस सूची में आखिरी पायदान पर ऋषभ पंत का नाम है। पंत के नाम 111 मैच में 3,284 रन हैं जिसमें उन्होंने 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं। पंत भी आज तक आईपीएल नहीं जीत पाए हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited