टी20 क्रिकेट में स्लॉग ओवर के मास्टर हैं ये भारतीय बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट में जीत हार का फैसला इस बात से होता है कि आपने आखिरी 5 ओवर में किस तरह की बल्लेबाजी की। इस मामले में टीम इंडिया लकी रही है। टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया के पास बड़े-बड़े हिट लगाने वाले कई बल्लेबाज रहे हैं। आइए जानते हैं भारत के 5 बल्लेबाज के बारे में जिन्हें आप स्लॉग ओवर का मास्टर कह सकते हैं।

01 / 06
Share

कौन है स्लॉग ओवर मास्टर

भारतीय टीम में स्लॉग ओवर में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज की कमी रही है। पहले एमएस धोनी और युवराज सिंह जैसे विस्फोटक बल्लेबाज थे तो अब उनकी कमी सूर्यकुमार जैसे बल्लेबाज पूरी कर रहे हैं। आइए जानते हैं भारत के 5 बल्लेबाजों के बारे में जिन्होंने आखिरी 5 ओवर में सर्वाधिक छक्के लगाए।

02 / 06
Share

पहला नाम हार्दिक पांड्या

इस सूची में हार्दिक पांड्या टॉप पर हैं। आखिरी 5 ओवर की बात करें तो हार्दिक ने 535 गेंद खेलकर सर्वाधिक 59 छक्के लगाए हैं।

03 / 06
Share

दूसरे नंबर पर विराट कोहली

विराट कोहली इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 536 गेंद खेलकर कुल 55 छक्के लगाए हैं।

04 / 06
Share

सूर्यकुमार यादव

इस सूची में तीसरे नंबर पर मिस्टर 360 डिग्री सूर्यकुमार यादव हैं। सूर्या ने आखिरी 5 ओवर में कुल 243 गेंद खेलकर 33 छक्के लगाए हैं।

05 / 06
Share

चौथे नंबर पर एमएस धोनी

चौथे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने 667 गेंद खेलकर कुल 37 छक्के लगाए हैं।

06 / 06
Share

5वें नंबर पर सिक्सर किंग युवराज

5वें नंबर पर सिक्सर किंग युवराज सिंह का नाम है। उन्होंने आखिरी 5 ओवर में 213 गेंद खेलकर 34 छक्के लगाए हैं।