धोनी के जबरा फैन को दिल दे बैठे बैडमिंटन स्टार श्रीकांत

Kidambi Srikanth Engagement: बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीलंका एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार वे अपने प्रदर्शन को लेकर नहीं, बल्कि वे अपनी सगाई को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर सगाई की फोटो पोस्ट कर अपने फैंस को जानकारी दी। इसके बाद उनके फोटो पर बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया और अब उनका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

01 / 05
Share

कौन हैं किदांबी श्रीकांत

आंध्र प्रदेश के किदांबी श्रीलंका भारत के सफल बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने देश के लिए कई बड़े टूर्नामेंट में मेडल अपने नाम किया है।

02 / 05
Share

इस टूर्नामेंट में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय

किदांबी ने 2015 स्विस ओपन ग्रैंड प्रिक्स में विक्टर एक्सेलसन को 21-15, 12-21, 21-14 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था। इसके साथ ही वे पहले भारतीय पुरुष बने। हालांकि, उसी वर्ष उन्होंने फाइनल में विक्टर एक्सेलसन को हराकर इंडिया ओपन सुपर सीरीज का खिताब भी जीता।

03 / 05
Share

थॉमस कप में गोल्ड जीत चुके हैं श्रीकांत

भारतीय बैडमिंटन टीम ने 2022 में थॉमस कप में पहली बार गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। श्रीकांत इस टीम के सदस्य थे। इसके अलावा श्रीकांत ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर, कॉमनवेल्थ गेम्स में एक गोल्ड सहित चार मेडल जीत चुके हैं।

04 / 05
Share

कौन है श्रव्या वर्मा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, श्रव्या वर्मा मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम की रहने वाली हैं। वे डिजाइनर के साथ प्रोड्यूसर भी हैं। श्रव्या एमएस धोनी की फैन हैं।

05 / 05
Share

श्रीकांत और श्रव्या ने की सगाई

बैडमिंटन स्टार किदांबी श्रीकांत और श्रव्या वर्मा ने पिछले दिनों सगाई कर ली है। उन्होंन अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर जानकारी दी। अब उनका फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।