होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

IPL से संन्यास लेने के सवाल पर भावुक हुए धोनी, खुद दिया बड़ा अपडेट

MS Dhoni On IPL Retirement: टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी कई साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। अब वो बस आईपीएल खेलते हैं। इस बार आईपीएल 2025 में उनको चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है क्योंकि वो अनकैप्ड खिलाड़ियों की सूची में आ गए थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये धोनी का अंतिम आईपीएल सीजन हो सकता है। अब एक समारोह में धोनी से जब उनके आईपीएल रिटायरमेंट को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने खुद इस पर प्रतिक्रिया दी है।

धोनी ने तोड़ी चुप्पी धोनी ने तोड़ी चुप्पी
01 / 07
Share

धोनी ने तोड़ी चुप्पी

आईपीएल 2025 से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार उस सवाल पर अपनी चुप्पी तोड़ी है कि क्या वो आईपीएल से संन्यास लेंगे या अभी खेलना जारी रखेंगे। बातों-बातों में वो क्या कुछ कह गए, यहां जानिए।

CSK का सुपरकिंग CSK का सुपरकिंग
02 / 07
Share

CSK का सुपरकिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में सिर्फ विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे महेंद्र सिंह धोनी अपने 18वें आईपीएल सीजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वो इस बार अलग भूमिका में भी नजर आ सकते हैं।

03 / 07
Share

क्या ये धोनी का आखिरी IPL होगा

एम एस धोनी से एक इवेंट के दौरान उनके आईपीएल संन्यास व भविष्य को लेकर सवाल किया गया तो धोनी ने भी अपने बेबाक अंदाज में जवाब दे दिया। हालांकि इस बार उनका जवाब थोड़ा भावुक करने वाला भी था।

04 / 07
Share

धोनी ने क्या जवाब दिया

जब आईपीएल रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल धोनी से हुआ तो उन्होंने कहा- मुझे 2019 से रिटायर्ड हूं (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से)। तो ये काफी समय हो गया है। उसके बाद से मैं सिर्फ क्रिकेट का लुत्फ उठा रहा हूं और अब मैं बस आखिरी के कुछ सालों, जिनमें आपको लगता है कि अगर मैं खेल सकता हूं, उसमें खेल का आनंद लेना चाहता हूं।

05 / 07
Share

भावुक हुए धोनी

धोनी ने भावुक होते हुए एक मुस्कान के साथ आगे कहा- मैं आनंद लेना चाहता हूं, जैसा मैं बचपन में स्कूल में किया करता था। जब मैं कॉलोनी में रहता था, शाम 4 बजते ही खेल का समय होता था, तो हम जाकर ज्यादातर क्रिकेट जरूर खेला करते थे। अगर मौसम सही नहीं होता था तो हम फुटबॉल खेलते थे। मैं उसी मासूमियत के साथ खेलना चाहता हूं।

06 / 07
Share

मैं सिर्फ देश के लिए खेलना चाहता था

इस दौरान धोनी ने युवा खिलाड़ियों को संदेश भी दिया। माही ने कहा- एक क्रिकेटर के तौर पर मैं हमेशा भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना चाहता था, जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि ये मौका सबको नहीं मिलता।

07 / 07
Share

IPL 2025 में ऐसा कर सकते हैं माही

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी और धोनी फिर मैदान पर उतरेंगे। लेकिन इस बार वो अलग भूमिका में नजर आ सकते हैं। बल्लेबाजी में वो बैटिंग ऑर्डर का फिक्स्ड हिस्सा ना होकर इंपैक्ट प्लेयर बनकर ज्यादातर मैचों में नजर आ सकते हैं।