IPL 2025 से पहले धोनी कर सकते हैं बड़ा खेल, इन 3 खिलाड़ियों को CSK में लाएंगे
MS Dhoni In IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ बड़े कदम उठाने होंगे अगर उन्हें एम एस धोनी की विदाई के बाद बारे में सोचना है। धोनी ने खुद हमेशा टीम को तैयार करने की जिम्मेदारी उठाई है और मुमकिन है इस बार वो 3 ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करें जिनके बारे में किसी ने सोचा तक नहीं था।
IPL 2025 से पहले धोनी कर सकते हैं ऐसा
आईपीएल 2025 संभावित रूप से एम एस धोनी का विदाई इंडियन प्रीमियर लीग संस्करण होगा। खबरें आने लगी हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स का टीम प्रबंधन धोनी के साथ मिलकर भविष्य के लिए चेन्नई को मजबूत करने की तैयारी में जुट गया है। ऐसे में कयास हैं कि धोनी बहुत खास रणनीति तैयार कर रहे हैं।और पढ़ें
तीन खिलाड़ियों की कराएंगे CSK में एंट्री
चेन्नई को कप्तान की जरूरत नहीं क्योंकि रुतुराज गायकवाड़ ने पिछले सीजन में ही कप्तानी संभाली है। धोनी को पता है कि अगर उन्होंने विदाई ली तो चेन्नई सुपर किंग्स को किन चीजों की जरूरत है। एक धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज, एक शानदार ऑलराउंडर और एक अनुभवी तेज गेंदबाज। ऐसे में तीन खिलाड़ियों का नाम सुर्खियों में है।और पढ़ें
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
ये पक्का माना जा रहा है कि रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस को छोड़ देंगे, अगर ऐसा हुआ तो उनके बेहद करीबी जसप्रीत बुमराह भी नहीं टिकने वाले। हाल ही में धोनी ने बुमराह को अपना सबसे पसंदीदा गेंदबाज बताया है इसलिए मुमकिन है कि बुमराह अगर मुंबई से अलग हुए सीएसके इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए पूरा जोर लगा देगी।और पढ़ें
ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस
दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस फिलहाल लखनऊ टीम का हिस्सा हैं लेकिन ऑक्शन से पहले एक विदेशी खिलाड़ी में वो निकोलस पूरन को रिटेन करना चाहेंगे। ऐसे में स्टोइनिस उपलब्ध होंगे और सबसे बड़ी बात है कि स्टोइनिस अमेरिका में मेजर क्रिकेट लीग में सीएसके की फ्रेंचाइजी टेक्सस सुपर किंग्स का हिस्सा ही हैं।और पढ़ें
विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिच क्लासेन
रिपोर्ट्स के मुताबिक हैदराबाद जिस एक विदेशी खिलाड़ी को रिटेन करेगी वो ट्रेविस हेड हैं। यानी हेनरिच क्लासेन रिलीज होंगे। क्लासेन विकेट के पीछे शानदार हैं और मिडिल ऑर्डर में धाकड़ अनुभवी बल्लेबाज। वो भविष्य में धोनी की जगह बेस्ट विकल्प होंगे।और पढ़ें
छोड़ी लाखों की जॉब तो परिवार हुआ नाराज, गिरिशा ने PCS के बाद UPSC क्रैक कर रचा इतिहास
Aaliyah Kashyap Wedding: लीपलॉक करते हुए आलिया ने पहनाई वरमाला, दुल्हन को देखते ही रोने लगा अनुराग कश्यप का दामाद
CBSE Board परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर चाहिए, जानें सब्जेक्ट वाइज पासिंग पर्सेंटेज
Sidharth Shukla के जाने का गम नहीं भुला पाए ये 8 सितारे, एक्टर को याद कर आज भी छलक पड़ते हैं आंसू
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited