धोनी चिल्लाए क्यों डाला बाउंसर, फिर कुछ शब्दों ने इस खिलाड़ी को बना दिया IPL का स्टार

MS Dhoni Inspiring Words: महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर जो कुछ करते या कहते हैं उसके पीछे हमेशा कोई वजह होती है। कभी ये चीजें टीम को खिताब जिता देती हैं तो कभी किसी खिलाड़ी का करियर संवार देती हैं। आईपीएल में एक ऐसा मौका आया जब ये धोनी ने एक साथ कर दिखाईं।

01 / 05
Share

धोनी और उनकी कप्तानी

एम एस धोनी और उनकी कप्तानी का अंदाज किसी से छुपा नहीं है। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर ये अनुभवी दिग्गज मैदान पर छोटी-छोटी हरकतों से भी मिसाल पेश कर देता है और ऐसा ही कुछ हुआ था एक गेंदबाज के साथ। अब इस गेंदबाज ने खुलकर बयां किया है कि कैसे धोनी ने चंद शब्दों से सब कुछ बदलकर रख दिया था।

02 / 05
Share

तुषार देशपांडे ने किया खुलासा

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तुषार देशपांडे एक ऐसे गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने लगे थे जो खूब रन लुटाता है, लेकिन आईपीएल 2023 में जब वो लय से बाहर जा रहे थे तब धोनी ने कुछ ऐसी बातें उनसे कहीं कि ना सिर्फ ये खिलाड़ी स्टार बन गया बल्कि CSK चैंपियन भी बना।

03 / 05
Share

जब धोनी ने कहा क्यों डाला बाउंसर

तुषार ने बताया जब आईपीएल 2023 में अभ्यास के दौरान एक बार उन्होंने यॉर्कर फेंकते-फेंकते अचानक बाउंसर फेंकी और उस पर 100 मीटर का छक्का लगा, तो धोनी चिल्लाकर बोले, क्यों डाला बाउंसर। तब मैंने उनसे कहा कि मुझे लगा आप यॉर्कर के बारे में सोच रहे होगे। तब उन्होंने कहा कि दिमाग में क्रिकेट मत खेलो, यॉर्कर एक यॉर्कर होती है और कोई तुम्हें मार नहीं सकता।

04 / 05
Share

पहले मैच में धुनाई के बाद धोनी ने कुछ ऐसा कहा

वहीं जब गुजरात के खिलाफ पहले मैच में तुषार ने खूब रन लुटा दिए और टीम मैच हार गई। तब धोनी उनके पास आए और कहा- तुमने कोई गलतियां नहीं की। तुमने सब अच्छी गेंदें फेंकी। आज तुम्हारा दिन नहीं था। अगले मैच में भी ऐसे ही बॉलिंग करना।

05 / 05
Share

चेन्नई बनी चैंपियन और तुषार नए हीरो

तुषार के मुताबिक धोनी खराब प्रदर्शन पर भी उनको प्रोत्साहित करते रहे और धीरे-धीरे प्रदर्शन सुधरता गया। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जिताया और एक समय फ्लॉप दिख रहे तुषार 21 विकेट लेकर CSK के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।