धोनी चिल्लाए क्यों डाला बाउंसर, फिर कुछ शब्दों ने इस खिलाड़ी को बना दिया IPL का स्टार
MS Dhoni Inspiring Words: महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर जो कुछ करते या कहते हैं उसके पीछे हमेशा कोई वजह होती है। कभी ये चीजें टीम को खिताब जिता देती हैं तो कभी किसी खिलाड़ी का करियर संवार देती हैं। आईपीएल में एक ऐसा मौका आया जब ये धोनी ने एक साथ कर दिखाईं।
धोनी और उनकी कप्तानी
एम एस धोनी और उनकी कप्तानी का अंदाज किसी से छुपा नहीं है। कैप्टन कूल के नाम से मशहूर ये अनुभवी दिग्गज मैदान पर छोटी-छोटी हरकतों से भी मिसाल पेश कर देता है और ऐसा ही कुछ हुआ था एक गेंदबाज के साथ। अब इस गेंदबाज ने खुलकर बयां किया है कि कैसे धोनी ने चंद शब्दों से सब कुछ बदलकर रख दिया था।
तुषार देशपांडे ने किया खुलासा
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले तुषार देशपांडे एक ऐसे गेंदबाज के रूप में पहचाने जाने लगे थे जो खूब रन लुटाता है, लेकिन आईपीएल 2023 में जब वो लय से बाहर जा रहे थे तब धोनी ने कुछ ऐसी बातें उनसे कहीं कि ना सिर्फ ये खिलाड़ी स्टार बन गया बल्कि CSK चैंपियन भी बना।
जब धोनी ने कहा क्यों डाला बाउंसर
तुषार ने बताया जब आईपीएल 2023 में अभ्यास के दौरान एक बार उन्होंने यॉर्कर फेंकते-फेंकते अचानक बाउंसर फेंकी और उस पर 100 मीटर का छक्का लगा, तो धोनी चिल्लाकर बोले, क्यों डाला बाउंसर। तब मैंने उनसे कहा कि मुझे लगा आप यॉर्कर के बारे में सोच रहे होगे। तब उन्होंने कहा कि दिमाग में क्रिकेट मत खेलो, यॉर्कर एक यॉर्कर होती है और कोई तुम्हें मार नहीं सकता।
पहले मैच में धुनाई के बाद धोनी ने कुछ ऐसा कहा
वहीं जब गुजरात के खिलाफ पहले मैच में तुषार ने खूब रन लुटा दिए और टीम मैच हार गई। तब धोनी उनके पास आए और कहा- तुमने कोई गलतियां नहीं की। तुमने सब अच्छी गेंदें फेंकी। आज तुम्हारा दिन नहीं था। अगले मैच में भी ऐसे ही बॉलिंग करना।
चेन्नई बनी चैंपियन और तुषार नए हीरो
तुषार के मुताबिक धोनी खराब प्रदर्शन पर भी उनको प्रोत्साहित करते रहे और धीरे-धीरे प्रदर्शन सुधरता गया। अंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब जिताया और एक समय फ्लॉप दिख रहे तुषार 21 विकेट लेकर CSK के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए।
नेपाल नहीं देखा तो क्या देखा, जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे नजारा, चाहकर भी नहीं आ पाओगे वापस
Color Mixing: आर्ट्स पसंद करने वाले ऐसे बनाइये हरा, नारंगी और बैंगनी, रंग करने में आएगा मजा
UGC NET और CSIR NET में क्या होता है अंतर, जानें कौन कर सकता अप्लाई
खूब लिख होगा PEN से, आज जान लीजिए इसका आविष्कार किसने और कब किया
Top 7 TV Gossips: गिरती TRP बचाने के लिए 'झनक' में आएगा लीप, अविनाश संग दोस्ती के खिलाफ हुईं विवियन की पत्नी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited