CSK मैनेजमेंट ने धोनी की बात मानी, तो IPL 2025 में ये खिलाड़ी होगा उनका कप्तान

CSK Captain In IPL 2025: आईपीएल 2025 में हर टीम के कप्तान को लेकर कयासों की झड़ी लगी हुई है। तमाम रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कई टीमों के कप्तान बदल सकते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 18 के ऑक्शन में भी इसकी धमक देखने को मिल सकती है। इधर, चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस भी असमंजस में हैं कि आखिर इस स्थिति में चेन्नई का कप्तान कौन होगा। कुछ सूत्रों के मुताबिक धोनी अपना मन बना चुके हैं कि आखिर सीएसके के कप्तान कौन सा खिलाड़ी होगा।

आईपीएल 2025 कप्तानों पर छिड़ी बहस
01 / 06

आईपीएल 2025 कप्तानों पर छिड़ी बहस

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों के मेगा ऑक्शन में तकरीबन सभी प्लेयर्स एक बार फिर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। इसी को देखते हुए एक नई बहस छिड़ी हुई है कि आखिर किस-किस टीम का कप्तान बदलने वाला है। इनमें से कुछ टीमों का कप्तान बदलना स्वाभाविक भी नजर आ रहा है।

कौन होगा चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान
02 / 06

कौन होगा चेन्नई सुपर किंग्स का कप्तान

हमेशा से आईपीएल में जिस एक टीम को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा होती आई है, वो है चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)। पांच खिताब की विजेता इस टीम का कप्तान कौन होगा ये भी एक सवाल बन गया है। खबरों की मानें तो धोनी तय कर चुके हैं कि सीएसके का कप्तान कौन होगा।

इस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चाहते हैं धोनी
03 / 06

इस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चाहते हैं धोनी

रिपोर्ट्स के मुताबिक एम एस धोनी का अब तक का करियर जैसा रहा है, वो ज्यादा बदलावों और बार-बार टीम में उथल-पुथल मचाने वाले दिग्गजों में नहीं रहे हैं। ऐसे में वो रुतुराज गायकवाड़ को भी कप्तान बनाए रखने के पक्ष में हैं। इसके पीछे भी अहम वजह है।

इस वजह से गायकवाड़ को कप्तान चाहते हैं माही
04 / 06

इस वजह से गायकवाड़ को कप्तान चाहते हैं माही

धोनी रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी के पक्ष में इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने ही जब कप्तानी छोड़ी थी तब इस युवा धुरंधर पर भरोसा जताया था। रुतुराज को कप्तान के रूप में अभी सिर्फ एक सीजन ही मिला है और उनकी कप्तानी खराब भी नहीं रही है। ऐसे में माही किसी बदलाव को नहीं चाहते होंगे।

रुतुराज के पक्ष में नहीं है एक चीज
05 / 06

रुतुराज के पक्ष में नहीं है एक चीज

सिर्फ एक बात जो रुतुराज गायकवाड़ के पक्ष में नहीं है, वो है उनका फॉर्म। आईपीएल 2023 में बल्लेबाज के रूप में उनका जैसा प्रदर्शन रहा था उसकी दुनिया ने तारीफ की, लेकिन कप्तानी मिलने के बाद कहीं ना कहीं दबाव में रहते हुए उनकी बल्लेबाजी पर असर दिखा और यही चीज उनके खिलाफ जा सकती है।

CSK मैनेजमेंट की क्या है रणनीति
06 / 06

CSK मैनेजमेंट की क्या है रणनीति

एक तरफ धोनी की रणनीति है, जबकि दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स का मैनेजमेंट भी कुछ सोच-विचार में है। ये चर्चा है टीम के भविष्य को लेकर। धोनी का ये आखिरी सीजन हो सकता है और मुमकिन है कि अगले सीजन से रुतुराज को धोनी का मार्गदर्शन ना मिले, इसलिए भविष्य को नजर में रखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स एक अनुभवी कप्तान को लेना चाहेगा जो टीम का संयोजन सही रख सके और रुतुराज भी बिना दबाव अपनी लय में खेल सकें।और पढ़ें

End of Photo Gallery

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited