IPL के हर सीजन में खेलते नजर आए हैं ये पांच खिलाड़ी
Five players Played in Every Season of IPL: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज होने में अभी समय है। इस साल मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसमें कई खिलाड़ी नई टीम से जुड़ेंगे तो कोई पुरानी टीमों के साथ बने रहेंगे। इसके अलावा कई खिलाड़ी अनसोल्ड रह जाएंगे। लेकिन आपको बता दें कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग टीमों से आईपीएल के हर सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे।
विराट कोहली
विराट कोहली आईपीएल के हर सीजन में खेलने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उनको 2008 से अभी तक हर सीजन में खेलते हुए देखा गया है। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के स्टार बल्लेबाज हैं।
एमएस धोनी
आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक रहे एमएस धोनी भी आईपीएल के हर सीजन में खेलते नजर आए हैं। एमएस धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजायंट से भी आईपीएल में खेल चुके हैं। वे अभी चेन्नई सपर किंग्स टीम से खेलते नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी आईपीएल के हर सीजन में खेले हैं। वे दो टीमों की ओर से आईपीएल में खेले हैं। रोहित ने डेक्कन चार्जर्स की ओर से डेब्यू किया था। वर्तमान में वे मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं।
शिखर धवन
पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके शिखर धवन भी आईपीएल के हर सीजन में खेले हैं। उन्होंने आईपीएल में कुल पांच टीमों से खेल चुके हैं। इसमें दिल्ली डेयरडेविल्स, मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइसर्ज हैदराबाद और पंजाब किंग्स की ओर से खेल चुके हैं। वे वर्तमान में पंजाब किंग्स टीम से जुड़े हैं।
दिनेश कार्तिक
विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भी आईपीएल के हर सीजन में नजर आ चुके हैं। वे कुल छह टीमों से खेल चुके हैं। डीके ने दिल्ली डेयरडेविल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात लायंस, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से खेल चुके हैं। हालांकि, उन्होंने पिछले साल आईपीएल से संन्यास ले लिया था।
नैऋत्य कोण में क्या होना चाहिए और क्या नहीं?
Diploma और Certificate कोर्स में क्या अंतर होता है, जानें क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन
हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां होंगे भारत के सभी मुकाबले
टूट गया सारा रिकॉर्ड, IIT BHU में 1.65 करोड़ का प्लेसमेंट, 1010 छात्रों को मिली जॉब
दुबले पतले शरीर पर मांस चढ़ा देगा ये देसी आटा, बुढ़ापे तक मजबूत रहेंगी हड्डियां और मसल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited