भारत की पहली T20 विश्व चैंपियन टीम का कौन सा खिलाड़ी अब कहां है

On This Day 2007, First T20 World Champion Indian Team: भारतीय टीम के लिए आज दिन का काफी खास है। एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने आज ही के दिन इतिहास रचा था। टी20 वर्ल्ड कप के पहले सीजन का खिताबी मुकाबला आज ही दिन खेला गया था। इस महामुकाबले में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से हुआ था। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में 5 रन से जीत हासिल कर चैम्पियन बनी थी। इस टीम के सभी खिलाड़ी वर्तमान में कहां और किस पोजिशन पर हैं।

एमएस धोनी
01 / 11

एमएस धोनी

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वे वर्तमान में आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़े हैं।

गौतम गंभीर
02 / 11

गौतम गंभीर

पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की पारी खेलने वाले गौतम गंभीर भी इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। वे वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच हैं।

युवराज सिंह
03 / 11

युवराज सिंह

क्रीज पर आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले युवराज सिंह ने 2019 को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वे वर्तमान में लीजेंड्स लीग खेल रहे हैं और युवा क्रिकेटरों को ट्रेनिंग भी दे रहे हैं।

रॉबिन उथप्पा
04 / 11

रॉबिन उथप्पा

पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी पारी नहीं खेलने वाले रॉबिन उथप्पा ने 2022 को अपने खेल करियर को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वे कमेंट्री और एक्सपर्ट की भूमिका निभा रहे हैं।

यूसुफ पठान
05 / 11

यूसुफ पठान

यूसुफ पठान भी अपने क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। वे वर्तमान में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के साथ राजनीति में उतरे और सांसद हैं।

रोहित शर्मा
06 / 11

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ 30 रन की नाबाद पारी खेली थी। वे वर्तमान में भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट क्रिकेट के कप्तान हैं।

इरफान पठान
07 / 11

इरफान पठान

इरफान पठान भी 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वे वर्तमान में लीजेंड्स लीग खेलने के साथ कमेंट्ररी भी करते हैं।

हरभजन सिंह
08 / 11

हरभजन सिंह

भारतीय टीम के स्टार स्पिनर रहे हरभजन सिंह वर्तमान समय में लीजेंड्स लीग खेल रहे हैं। इसके अलावा राजनीति में उतर चुके हैं और कमेंट्री भी करते हैं।

जोगिंदर शर्मा
09 / 11

जोगिंदर शर्मा

जागिंदर शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2007 के खिताबी मुकाबले में शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने मुकबले में दो विकेट चटकाए थे। वे वर्तमान में अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) हैं।

एस श्रीसंत
10 / 11

एस श्रीसंत

एस श्रीसंत ने भी अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कर चुके हैं। संन्यास के बाद वे कई पेशे में नजर आए। वर्तमान में वे कमेंट्री की भूमिका में नजर आए थे।

आरपी सिंह
11 / 11

आरपी सिंह

पाकिस्तान के खिलाफ 26 रन देकर तीन विकेट चटकाने वाले आरपी सिंह टी20 वर्ल्ड कप 2007 में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। वे भी कई मैचों में कमेंट्री कर चुके हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited