आईपीएल और वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय कप्तान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जिस तरह वर्ल्ड कप जीतना मुश्किल काम है ठीक उसी तरह आईपीएल ट्रॉफी भी सबके नसीब में नहीं होता। अगर यकीन न हो तो आरसीबी के खिलाड़ियों से पूछिए, लेकिन कुछ ऐसे लकी खिलाड़ी हैं जिनके पास यह दोनों ट्रॉफी है। कौन हैं वो भारतीय जिन्होंने वर्ल्ड कप और आईपीएल दोनों ट्रॉफी उठाई है आइए जानते हैं।

सबसे लकी आईपीएल कप्तान
01 / 08

सबसे लकी आईपीएल कप्तान

आईपीएल इतिहास के ऐसे कप्तानों की बात करें जिन्हें वर्ल्ड कप जीतने का भी मौका मिला है तो केवल 4 नाम ध्यान में आते हैं। हैरानी की बात यह है कि इसमें 3 नाम अभी भी खेल रहे हैं, जबकि चौथा नाम अब कोच की भूमिका में आ चुका है। आइए बारी-बारी से जानते हैं उन लकी कप्तानों के नाम।

एमएस धोनी
02 / 08

एमएस धोनी

पहले लकी कप्तान एमएस धोनी हैं, जिन्होंने साल 2007 में टी20 वर्ल्ड कप और 2011 में वनडे वर्ल्ड जीता और फिर 2010 में पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाई।

धोनी के नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी
03 / 08

धोनी के नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी

दो वर्ल्ड कप के अलावा धोनी के नाम 5 आईपीएल ट्रॉफी भी है। उन्होंने 2010, 2011, 2018, 2021 और 2023 में यह ट्रॉफी उठाई।

रोहित शर्मा
04 / 08

रोहित शर्मा

दूसरे लकी कप्तान रोहित शर्मा हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 5 आईपीएल ट्रॉफी दिलवाई। पहली बार 2013 में उन्होंने मुंबई को आईपीएल चैंपियन बनाया और फिर बाद में वर्ल्ड कप भी जीते।

रोहित की वर्ल्ड कप ट्रॉफी
05 / 08

रोहित की वर्ल्ड कप ट्रॉफी

5 आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले रोहित ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर साबित कर दिया कि वह इस फॉर्मेट के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं।

गौतम गंभीर
06 / 08

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने 2012-2014 में कोलकाता नाईट राइडर्स को चैंपियन बनाया। इससे पहले वह टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रह चुके थे।

हार्दिक पांड्या
07 / 08

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने साल 2022 में गुजरात टाइटंस को पहली बार आईपीएल चैंपियन बनाया। वह पहली बार कप्तानी संभाल रहे थे और उन्होंने अपनी टीम को चैंपियन बना दिया।

हार्दिक पांड्या
08 / 08

हार्दिक पांड्या

गुजरात टाइटंस को चैंपियन बनाने वाले हार्दिक पांड्या ने साल 2024 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भी उठाई।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited