टी20 में बल्लेबाजों के दुश्मन हैं ये विकेटकीपर

Most Dismissals in T20: विकेटकीपर की बात हो और एमएस धोनी का नाम न हो ऐसा हो नहीं सकता है। टी20 क्रिकेट में तो धोनी और भी खतरनाक हो जाते हैं। विकेट के पीछे वह इतने चौकन्ने रहते हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। आइए जानते हैं टी20 में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप- विकेटकीपर कौन हैं?

टॉप पर हैं धोनी
01 / 05

टॉप पर हैं धोनी

फटाफट क्रिकेट की बात करें तो बल्लेबाजों का शिकार करने में माहिर हैं एमएस धोनी। टी20 में उन्होंने 380 मैच में कुल 306 शिकार किए हैं जिसमें 219 कैच और 87 स्टंप शामिल है।

क्विंटन डीकॉक
02 / 05

क्विंटन डीकॉक

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक भी धोनी से कुछ ज्यादा पीछे नहीं हैं। 324 मैच में उन्होंने 297 शिकार किए हैं जिसमें 57 स्टंप और 240 कैच शामिल है।

दिनेश कार्तिक
03 / 05

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 338 मैच में 279 शिकार हैं जिसमें 68 स्टंप और 211 कैच शामिल है।

कामरान अकमल
04 / 05

कामरान अकमल

टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे खतरनाक विकेटकीपर कामरान अकमल हैं। उन्होंने 282 मैच में 274 शिकार किए हैं जिसमें 102 स्टंप और 172 कैच शामिल है।

जोस बटलर
05 / 05

जोस बटलर

बल्लेबाजी से कहर बरपाने वाले इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर इस मामले में जरा पीछे हैं। उन्होंने 272 मैच में केवल 218 शिकार किए हैं जिसमें 43 स्टंप और 175 कैच शामिल है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited