टी20 में बल्लेबाजों के दुश्मन हैं ये विकेटकीपर

Most Dismissals in T20: विकेटकीपर की बात हो और एमएस धोनी का नाम न हो ऐसा हो नहीं सकता है। टी20 क्रिकेट में तो धोनी और भी खतरनाक हो जाते हैं। विकेट के पीछे वह इतने चौकन्ने रहते हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी। आइए जानते हैं टी20 में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले टॉप- विकेटकीपर कौन हैं?

01 / 05
Share

टॉप पर हैं धोनी

फटाफट क्रिकेट की बात करें तो बल्लेबाजों का शिकार करने में माहिर हैं एमएस धोनी। टी20 में उन्होंने 380 मैच में कुल 306 शिकार किए हैं जिसमें 219 कैच और 87 स्टंप शामिल है।

02 / 05
Share

क्विंटन डीकॉक

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक भी धोनी से कुछ ज्यादा पीछे नहीं हैं। 324 मैच में उन्होंने 297 शिकार किए हैं जिसमें 57 स्टंप और 240 कैच शामिल है।

03 / 05
Share

दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनके नाम 338 मैच में 279 शिकार हैं जिसमें 68 स्टंप और 211 कैच शामिल है।

04 / 05
Share

कामरान अकमल

टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान के सबसे खतरनाक विकेटकीपर कामरान अकमल हैं। उन्होंने 282 मैच में 274 शिकार किए हैं जिसमें 102 स्टंप और 172 कैच शामिल है।

05 / 05
Share

जोस बटलर

बल्लेबाजी से कहर बरपाने वाले इंग्लैंड के व्हाइट बॉल क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर इस मामले में जरा पीछे हैं। उन्होंने 272 मैच में केवल 218 शिकार किए हैं जिसमें 43 स्टंप और 175 कैच शामिल है।