IPL 2025 में CSK की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

CSK Strongest Playing XI for IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के एक और धमाकेदार सीजन की शुरुआत 22 मार्च 2025 से होने वाली है। इस सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया जिसमें कई टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले। इसमें जहां टीमों में नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में कई बेहतरीन खिलाड़ियों की घरवापसी हुई जिससे टीम मजबूत नजर आ रही है। आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में टीम की सबसे मजबूत प्लेइंग 11 कैसी हो सकती है।


रुतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी
01 / 05

रुतुराज गायकवाड़ करेंगे कप्तानी

चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी एक बार फिर से इस बार भी रुतुराज गायकवाड़ करने वाले हैं। टीम ने युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है। ये उनका कप्तान के रुप में दूसरा साल रहने वाला है।

अनकैप्ड खिलाड़ी की तरफ खेलेंगे धोनी
02 / 05

अनकैप्ड खिलाड़ी की तरफ खेलेंगे धोनी

महेंद्र सिंह धोनी इस बार अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर खेलने वाले हैं। उन्हें टीम ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। धोनी का ये आखिरी साल भी हो सकता है।

पिछले साल प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी टीम
03 / 05

पिछले साल प्लेऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी टीम

चेन्नई सुपर किंग्स का 2024 का साल कुछ खास नहीं रहा था। टीम प्लेऑफ तक भी नहीं पहुंच पाई थी। ऐसे में वे अब अपनी स्ट्रेटजी में बदलाव करके इस बार छठा खिताब जीतना चाहेंगे।

सीएसके का पूरा स्क्वॉड
04 / 05

सीएसके का पूरा स्क्वॉड

एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, रुतुराज गायकवाड़, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रवींद्र, अंशुल कंबोज, राहुल त्रिपाठी, सैम कुरेन, गुरजापनीत सिंह, नाथन एलिस, दीपक हुडा, जेमी ओवरटन, विजय शंकर, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल, रामकृष्ण घोष, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, शेख रशीद

चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे मजबूत प्लेइंग 11
05 / 05

चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), आर. अश्विन, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, नूर अहमद।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited