T20 मुकाबले में सबसे ज्यादा कमान संभालने वाले भारतीय कप्तान, टॉप पर हैं Dhoni

India vs Bangladesh 3rd T20 Match, Most Matches As Captain For India: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया उतरेगी। इस मुकाबले से पहले जानते हैं कि टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा किन पांच भारतीय खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभाली है। इस लिस्ट में एमएस धोनी सबसे पहले नंबर पर हैं।

01 / 05
Share

एमएस धोनी

एमएस धोनी ने टी20 में सबसे ज्यादा मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। उन्होंने कुल 72 मैचों में कप्तानी की है और 41 मुकाबले में जीत और 28 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा हैं। वहीं, दो मैचों का परिणाम नो रिजल्ट रहा है।

02 / 05
Share

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा टी20 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले दूसरे भारतीय हैं। उन्होंने कुल 62 मैचों में कप्तानी की है। इसमें 49 मैचों में जीत, 12 मैचों में हार और एक मैच टाई रहा है।

03 / 05
Share

विराट कोहली

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान हैं। उन्होंने कुल 50 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 30 मैचों में जीत और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा दो मैच टाई और दो मैच नो रिजल्ट रहा।

04 / 05
Share

हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टी20 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने 16 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से 10 मैचों में जीत, 5 मैचों में हार का सामना और एक मैच नो रिजल्ट रहा है।

05 / 05
Share

सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव टी20 में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं। उन्होंने 12 मैचों में कप्तानी की है। इसमें से 9 मैचों में जीत, 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच का परिणाम नो रिजल्ट रहा है।