IPL 2025 के नये नियम आ गए, अब CSK इन 6 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
CSK IPL 2025 Auction Strategy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियमों का ऐलान कर दिया गया है। इसमें टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन या फिर आरटीएम के तहत खरीदने की छूट दे दी गई है। आईपीएल ने सीएसके को सबसे बड़ी राहत प्रदान की है और 5 साल बाद भारतीय खिलाड़ी को अनकैप्ड प्लेयर के रूप में खेलने की मंजूरी दे दी है। ऐसे में एमएस धोनी टीम के लिए खेल सकते हैं। आइए जानते हैं कि सीएसके किन खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ टीम के कप्तान हैं और सीएसके के पहले रिटेंशन हो सकते हैं। आईपीएल ने पहले और हर रिटेंशन न के लिए सैलरी कैप जारी नहीं किए हैं लेकिन अगर होते हैं को गायकवाड़ को सबसे ज्यादा सैलरी पर रिटेन किया जा सकता है।
मधीशा पथिराना
पथिराना टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और उन्हें सीएसके जरूर रिटेन करना चाहेगी। वे टीम के दूसरे रिटेंशन हो सकते हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
आईपीएल के नियमों के बदलाव के बाद महेंद्र सिंह धोनी अनकैप्ड प्लेयर के रुप में खेल सकते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स उन्हें रिटेन कर सकती है। हालांकि धोनी की सैलरी में कटौती संभव है।
मुस्ताफिजुर रहमान
मुस्ताफिजुर रहमान ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले सीजन शानदार गेंदबाजी की थी। क्योंकि विदेशी और देशी खिलाड़ियों की कोई लिमिट नहीं रखी गई है। मुस्ताफिजुर को सीएसके रिटेन कर सकती है।
तुषार देशपांडे
तुषार देशपांडे ने पिछले साल सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। ऐसे में टीम उन्हें नहीं जाने देना चाहेगी। टीम उन्हें आरटीएम का उपयोग करके दोबारा खरीद सकती है।
शिवम दुबे
शिवम दुबे सीएसके के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं। उनकी बिना टीम अधूरी है। ऐसे में शिवम दुबे सीएसके के तीसरे या चौथे नंबर के रिटेंशन हो सकते हैं।
PHOTOS: वीकेंड से पहले Delhi के पास इन शहरों में भारी बर्फबारी
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
IPL में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज, टॉप पर RCB के दो दिग्गज
शरीर में जमा यूरिक एसिड को खींचकर बाहर कर देते हैं ये घरेलू नुस्खे, जड़ से खत्म होगी जोड़ों के दर्द की समस्या
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited