बुमराह ने चुनी क्रिकेटर्स की फुटबॉल टीम, इन दो खिलाड़ियों को दी मेसी रोनाल्डो वाली जगह
Jasprit Bumrah football team: भारतीय क्रिकेट टीम के कई स्टार खिलाड़ी फुटबॉल खेलने के भी शौकिन हैं। वे इस खेल को जमकर फॉलो करते हैं और मैदान पर वॉर्म अप के तौर पर भी इसे ही खेलते हैं। इसी में जसप्रीत बुमराह भी हैं जिन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू में 5 क्रिकेटर्स की फुटबॉल टीम चुनी है। जिसमें तीन भारतीय और दो इंग्लैंड के प्लेयर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं बुमराह की टीम और उनके प्लेयर्स के बारे में।
महेंद्र सिंह धोनी
जसप्रीत बुमराह ने सबसे पहले अपनी फुटबॉल टीम में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को चुना है जिन्हें ये खेल काफी पसंद है। बुमराह ने धोनी को उनके फेवरेट खिलाड़ी मेसी की ही तरफ फॉर्वर्ड अटैक की पोजिशन दी है।
जोस बटलर
जसप्रीत बुमराह ने अपनी फुटबॉल टीम में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर को डिफेंस की पोजिशन दी है। बटलर को भी कई बार फुटबॉल खेलते देखा गया है।
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को भी जसप्रीत बुमराह ने फुटबॉल टीम में शामिल किया है। ब्रॉड को उन्होंने डिफेंस की जिम्मेदारी दी है।
विराट कोहली
जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम में चेज मास्टर विराट कोहली को भी शामिल किया है। कोहली को उन्होंने उनके फेवरेट खिलाड़ी रोनाल्डो की ही तरफ उन्होंने फॉरवर्ड अटैक की पोजिशन दी है।
जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने खुद को भी अपनी टीम के 5वें खिलाड़ी के रुप में चुना है। बुमराह ने खुद को गोलकीपर का रोल दिया है।
Stars Spotted Today: एयरपोर्ट पर साथ दिखे रणबीर कपूर-विक्की कौशल, परिवार संग घूमने निकले करीना-सैफ
Top 7 South Gossips 30 October: कांतारा स्टार Rishab Shetty निभाएंगे हनुमान का किरदार, Naga-Sobhita इस दिन लेंगे सात फेरे
Halloween Look: जब बॉलीवुड हसीनाओं पर चढ़ा हैलोवीन का खुमार, हॉरर मूवी की घोस्ट से कम नहीं लगी ये एक्ट्रेस
वानखेड़े में सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय, टॉप-5 में किंग कोहली नहीं
छात्रों के लिए ब्रह्मास्त्र है Elon Musk की ये बात, स्टूडेंट्स की बदल जाएगी जिंदगी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited