IPL के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी, टीमों ने कभी नहीं किया रिलीज
IPL Most dependable players: इंडियन प्रीमियर लीग का रोमांच सर चढ़कर बोल रहा है। इसके अगले सीजन से पहले होने वाले ऑक्शन को लेकर हर तरफ चर्चाएं हैं। आईपीएल की सारी टीमें मेगा नीलामी से पहले आज रिटेंशन लिस्ट जारी करने वाली है। इसमें कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है। हालांकि कुछ ऐसे बड़े खिलाड़ी हैं जिन्हें टीमों ने कभी भी रिलीज नहीं किया है आइए जानते हैं उनके नाम।
विराट कोहली
चेज मास्टर विराट कोहली आईपीएल के सबसे वफादार खिलाड़ी हैं। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए 2008 से लेकर 2024 तक 17 सीजन खेले हैं और किसी ओर टीम के लिए अभी तक नहीं खेले हैं। वे एक बार फिर से रिटेन होने वाले हैं।
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग्स के सबसे वफादार खिलाड़ी रहे हैं। धोनी ने सीएसके के लिए 15 सीजन खेले हैं। 2 साल के लिए वे दूसरी टीम से खेले थे लेकिन तब सीएसके टूर्नामेंट में भाग नहीं ले रही थी। वे भी एक और साल खेलने जा रहे हैं।
सुनील नरेन
सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स के सबसे वफादार खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। वे टीम के लिए 13 सीजन खेल चुके हैं। टीम एक बार फिर से उन्हें रिटेन करने वाली है।
किरोन पोलार्ड
किरोन पोलार्ड ने केवल मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल खेला है। वे टीम के लिए 13 सीजन खेल चुके हैं और इसमें से 5 खिताब भी जीता चुके हैं। हालांकि वे आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं और मुंबई के कोचिंग स्टाफ में शामिल हैं।
जसप्रीत बुमराह
यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस की बड़ी खोज हैं और 2013 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद वे दूसरी टीम के लिए नहीं खेले हैं। बुमराह को टीम एक बार फिर से रिटेन करने वाली है।
'क्या खत्म होने वाली है दुनिया', साल 2025 को लेकर बाबा वेंगा की इन 3 भविष्यवाणियों से डर रहे लोग
मोटी-मोटी कजरारी आंखें लिए यूं बड़ी ननद बनीं करीना.. भाई के Roka में पहनी इतनी महंगी साड़ी, बेबो की अदाएं सैफ का दिल भी छलनी
ऐसी दिखती है नई Royal Enfield Goan Classic 350, हर एंगल से तगड़ी
इन 7 विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है बड़ी बोली
दुबई के शेख नहीं, गुजरात के Gold Man की है ये गोल्ड प्लेटेड Audi Q5
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited