250 से ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ी, टॉप पर हैं धोनी
आईपीएल की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके 17 सीजन हो चुके हैं और लगातार इसके चाहने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। इस खास लीग में केवल 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिसने 250 से ज्यादा मैच खेले हैं। सर्वाधिक मैच खेलने वालों की सूची में टॉप पर एमएस धोनी हैं।
सबसे ज्यादा आईपीएल मैच वाले खिलाड़ी
सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो 17 साल के इतिहास में केवल 4 खिलाड़ी ऐसे हैं जो 250 से ज्यादा आईपीएल मैच खेल पाए हैं। टॉप पर सीएसके के कप्तान और 5 बार के आईपीएल चैंपियन एमएस धोनी का नाम है।
टॉप पर एमएस धोनी
सबसे ज्यादा आईपीएल मैच खेलने वालों की सूची में टॉप पर एमएस धोनी हैं। उन्होंने आईपीएल के 17 सीजन तक कुल 262 मैच खेले हैं।
दूसरे नंबर पर हैं रोहित
इस सूची में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा दूसरे नंबर पर हैं। हिटमैन अब तक 257 मैच खेल चुके हैं।
तीसरे नंबर पर डीके
तीसरे नंबर पर आईपीएल को अलविदा कह चुके दिनेश कार्तिक हैं। उन्होंने रोहित के बराबर कुल 257 मैच खेल चुके हैं।
चौथे पर हैं विराट
250 मैच खेलने वालों में सबसे आखिरी पायदान पर हैं विराट कोहली। उन्होंने 251 मैच खेले हैं।
नैऋत्य कोण में क्या होना चाहिए और क्या नहीं?
Diploma और Certificate कोर्स में क्या अंतर होता है, जानें क्या है बेस्ट करियर ऑप्शन
हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी, यहां होंगे भारत के सभी मुकाबले
टूट गया सारा रिकॉर्ड, IIT BHU में 1.65 करोड़ का प्लेसमेंट, 1010 छात्रों को मिली जॉब
दुबले पतले शरीर पर मांस चढ़ा देगा ये देसी आटा, बुढ़ापे तक मजबूत रहेंगी हड्डियां और मसल्स
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited