50 IPL मैचों के बाद विराट कोहली या फिर एमएस धोनी किसने बनाए हैं ज्यादा रन
Virat Kohli vs MS Dhoni After 50 IPL Matches: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर हर टीम ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस मेगा टूर्नामेंट के इतिहास में कई बेहतरीन बल्लेबाजों और कप्तानों ने भाग लिया है और इसकी गरिमा को बढ़ाया है। इसमें चेज मास्टर विराट कोहली और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का नाम पहली श्रेणी में आता है। इन दोनों दिग्गजों ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है। धोनी और कोहली की शुरुआत भी धमाकेदार रही थी ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले 50 मैचों के बाद किसके ज्यादा रन थे।

विराट कोहली ने पहली पारी में बनाए थे इतने रन
विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अपनी पहली पारी 2008 में आरसीबी के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली थी। कोहली ने इस दौरान केवल 12 रन बनाए थे।

ऐसी थी धोनी की पहली पारी
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अपनी पहली पारी 2008 में सीएसके के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली थी। इसमें वे केवल 19 रन बना पाए थे।

कोहली का आईपीएल रिकॉर्ड
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के टॉप स्कोरर हैं। कोहली ने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं। वे ऐसा करने पहले पहले बल्लेबाज हैं।

धोनी का आईपीएल रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के इतिहास में 5243 रन बनाए हैं। वे इस दौरान कप्तान के रुप में टीम को 5 खिताब भी दिला चुके हैं।

पहले 50 मैचों के बाद किसके ज्यादा रन
डीपसिक एआई के मुताबिक विराट कोहली ने पहले 50 मैचों के बाद आईपीएल में 1327 रन बनाए थे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 1137 रन बनाए थे। ऐसे में कोहली 190 रन आगे हैं।

अंदर से कभी खराब नहीं निकलेगा नारियल, यूं करे चेक, नोट कर लें आसान तरीका

नीरज चोपड़ा का गांव, सिर्फ 2100 लोगों की है आबादी, गली-गली में मिलेगा देसी खाने का स्वाद

Anupama 7 Maha Twist: धीरे-धीरे अनुपमा के प्यार में पड़ेगा राघव, गौतम के चंगुल से पीछा छुड़ाएगी प्रार्थना

विनोद खन्ना से विराट कोहली तक, सफलता के शिखर पर बैठा इंसान क्यों अध्यात्म में ही तलाशता है अपने सवालों के जवाब?

घरों में ऐसी अलमारी बनवाते हैं बॉलीवुड सेलेब्स, आलिया-करीना के घर में ऐसे जमे रहते हैं कपड़े जूते.. ठाठ देख खुली रह जाएंगी आंखें

Kannappa : भगवान शिव के नए रूप में दिखें अक्षय कुमार, फिल्म रिलीज से पहले जारी हुआ एक और पोस्टर

इस सप्ताह बाजार की दिशा तय करेंगे तिमाही नतीजे, एफआईआई का रुख और वैश्विक संकेत

Smartphone Export: स्मार्टफोन बना भारत का सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट होने वाला प्रोडक्ट, पेट्रोलियम उत्पाद और हीरे रह गए पीछे, ये हैं टॉप खरीदार

Sai Rajesh की फिल्म से बाहर हुए Babil Khan, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Rajasthan Road Accident: राजस्थान के डूंगरपुर में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से 4 की मौत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited