होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

50 IPL मैचों के बाद विराट कोहली या फिर एमएस धोनी किसने बनाए हैं ज्यादा रन

​Virat Kohli vs MS Dhoni After 50 IPL Matches: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर हर टीम ने अपनी-अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। इस मेगा टूर्नामेंट के इतिहास में कई बेहतरीन बल्लेबाजों और कप्तानों ने भाग लिया है और इसकी गरिमा को बढ़ाया है। इसमें चेज मास्टर विराट कोहली और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का नाम पहली श्रेणी में आता है। इन दोनों दिग्गजों ने आईपीएल में दमदार प्रदर्शन किया है। धोनी और कोहली की शुरुआत भी धमाकेदार रही थी ऐसे में आइए जानते हैं कि पहले 50 मैचों के बाद किसके ज्यादा रन थे।


विराट कोहली ने पहली पारी में बनाए थे इतने रन विराट कोहली ने पहली पारी में बनाए थे इतने रन
01 / 05
Share

विराट कोहली ने पहली पारी में बनाए थे इतने रन

विराट कोहली ने आईपीएल के इतिहास में अपनी पहली पारी 2008 में आरसीबी के लिए खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेली थी। कोहली ने इस दौरान केवल 12 रन बनाए थे।

ऐसी थी धोनी की पहली पारी ऐसी थी धोनी की पहली पारी
02 / 05
Share

ऐसी थी धोनी की पहली पारी

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अपनी पहली पारी 2008 में सीएसके के लिए खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेली थी। इसमें वे केवल 19 रन बना पाए थे।

03 / 05
Share

कोहली का आईपीएल रिकॉर्ड

विराट कोहली आईपीएल के इतिहास के टॉप स्कोरर हैं। कोहली ने 252 मैचों में 8004 रन बनाए हैं। वे ऐसा करने पहले पहले बल्लेबाज हैं।

04 / 05
Share

धोनी का आईपीएल रिकॉर्ड

महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल के इतिहास में 5243 रन बनाए हैं। वे इस दौरान कप्तान के रुप में टीम को 5 खिताब भी दिला चुके हैं।

05 / 05
Share

पहले 50 मैचों के बाद किसके ज्यादा रन

डीपसिक एआई के मुताबिक विराट कोहली ने पहले 50 मैचों के बाद आईपीएल में 1327 रन बनाए थे। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ने 1137 रन बनाए थे। ऐसे में कोहली 190 रन आगे हैं।