7 खास मोमेंट जिसने वानखेड़े को बना दिया ऐतिहासिक मैदान

Wankhede Top Moment: भारतीय टीम के लिए वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम कई मायनों में बेहद खास रहा है। धोनी के वर्ल्ड कप विनिंग का शॉट हो या फिर विराट को वनडे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना। यह मैदान कई बड़े मौकों का गवाह रहा है। आइए इस मैदान के कुछ खास पल को याद करें जिसने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

सबसे ताजा मोमेंट
01 / 08

सबसे ताजा मोमेंट

वानखेड़े की सबसे खूबसूरत और ताजा यादों की बात करें तो विराट कोहली का 50वां वनडे सेंचुरी टॉप पर है। विराट ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारानामा किया था।

देश बना गवाह
02 / 08

देश बना गवाह

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 113 गेंदों में 117 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 50वां शतक था। उन्होंने सचिन के सामने ही उनका रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और इस मोमेंट को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

एमएस धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग शॉट
03 / 08

एमएस धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग शॉट

इस मैदान का दूसरा और शायद सबसे बड़ा मोमेंट श्रीलंका के खिलाफ खेला गया एमस धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग शॉट था, जिसने भारत के 28 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया। इस शॉट के दम पर ही भारत वनडे क्रिकेट में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना।

गावस्कर की पहली डबल सेंचुरी
04 / 08

गावस्कर की पहली डबल सेंचुरी

वानखेड़े के खास पलों में एक पल सुनील गावस्कर की भारत में पहली टेस्ट डबल सेंचुरी थी। दिसंबर 1978 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 205 रन की पारी खेली और भारत में अपनी पहली डबल सेंचुरी जड़ दी।

रवि शास्त्री का एक ओवर में 6 छक्के
05 / 08

रवि शास्त्री का एक ओवर में 6 छक्के

जनवरी 1985 वानखेड़े में रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए। उन्होंने तिलक राज की गेंदबाजी पर यह कारनामा किया और गैरी सोबर्स के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

सचिन का फेयरलेल टेस्ट
06 / 08

सचिन का फेयरलेल टेस्ट

नवंबर 2013 में सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेला था। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ था जो उनके करियर का 200वां मुकाबला था। इस पल ने पूरे देश की आंखें नम कर दी थी।

विनोद कांबली का दोहरा शतक
07 / 08

विनोद कांबली का दोहरा शतक

1993 में विनोद कांबली ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 224 रन की पारी खेली थी और दुनिया को बता दिया था कि एक तूफानी बल्लेबाज की एंट्री क्रिकेट में हो चुकी है।

टेस्ट में भारत की पहली क्लीन स्वीप
08 / 08

टेस्ट में भारत की पहली क्लीन स्वीप

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया। उसने फाइनल मुकाबले को पारी और 15 रन से अपने नाम किया और इतिहास में दर्ज हो गए।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited