7 खास मोमेंट जिसने वानखेड़े को बना दिया ऐतिहासिक मैदान

Wankhede Top Moment: भारतीय टीम के लिए वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम कई मायनों में बेहद खास रहा है। धोनी के वर्ल्ड कप विनिंग का शॉट हो या फिर विराट को वनडे में सचिन का रिकॉर्ड तोड़ना। यह मैदान कई बड़े मौकों का गवाह रहा है। आइए इस मैदान के कुछ खास पल को याद करें जिसने इसे ऐतिहासिक बना दिया।

01 / 08
Share

सबसे ताजा मोमेंट

वानखेड़े की सबसे खूबसूरत और ताजा यादों की बात करें तो विराट कोहली का 50वां वनडे सेंचुरी टॉप पर है। विराट ने वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ यह कारानामा किया था।

02 / 08
Share

देश बना गवाह

विराट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में 113 गेंदों में 117 रन की पारी खेली। यह उनके वनडे करियर का 50वां शतक था। उन्होंने सचिन के सामने ही उनका रिकॉर्ड तोड़कर वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए और इस मोमेंट को हमेशा के लिए यादगार बना दिया।

03 / 08
Share

एमएस धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग शॉट

इस मैदान का दूसरा और शायद सबसे बड़ा मोमेंट श्रीलंका के खिलाफ खेला गया एमस धोनी का वर्ल्ड कप विनिंग शॉट था, जिसने भारत के 28 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया। इस शॉट के दम पर ही भारत वनडे क्रिकेट में दूसरी बार वर्ल्ड चैंपियन बना।

04 / 08
Share

गावस्कर की पहली डबल सेंचुरी

वानखेड़े के खास पलों में एक पल सुनील गावस्कर की भारत में पहली टेस्ट डबल सेंचुरी थी। दिसंबर 1978 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में 205 रन की पारी खेली और भारत में अपनी पहली डबल सेंचुरी जड़ दी।

05 / 08
Share

रवि शास्त्री का एक ओवर में 6 छक्के

जनवरी 1985 वानखेड़े में रवि शास्त्री ने रणजी ट्रॉफी के एक मैच में एक ओवर में 6 छक्के लगाए। उन्होंने तिलक राज की गेंदबाजी पर यह कारनामा किया और गैरी सोबर्स के बाद ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

06 / 08
Share

सचिन का फेयरलेल टेस्ट

नवंबर 2013 में सचिन तेंदुलकर ने इसी मैदान पर अपना आखिरी टेस्ट खेला था। यह मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ था जो उनके करियर का 200वां मुकाबला था। इस पल ने पूरे देश की आंखें नम कर दी थी।

07 / 08
Share

विनोद कांबली का दोहरा शतक

1993 में विनोद कांबली ने इंग्लैंड के खिलाफ इसी मैदान पर 224 रन की पारी खेली थी और दुनिया को बता दिया था कि एक तूफानी बल्लेबाज की एंट्री क्रिकेट में हो चुकी है।

08 / 08
Share

टेस्ट में भारत की पहली क्लीन स्वीप

मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से क्लीन स्वीप किया। उसने फाइनल मुकाबले को पारी और 15 रन से अपने नाम किया और इतिहास में दर्ज हो गए।