टीम इंडिया की जर्सी में धमाल मचा रहे हैं बिहार के तीन लाल

भारतीय क्रिकेट टीम का बांग्लादेश के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए ऐलान हो चुका है। भारतीय टीम में दलीप ट्रॉफी में 9 विकेट चटकाने वाले आकाशदीप को शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू कर चुके आकाशदीप को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए मौका दिया गया है। आकाशदीप घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए खेलते हैं लेकिन वो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। एक वक्त ऐसा था जब भारतीय टीम में सालों में बिहार का खिलाड़ी शामिल होता था लेकिन पिछले एक साल से कोई न कोई बिहारी क्रिकेटर टीम इंडिया में जगह हासिल करने में सफल रहा है। आइए जानते हैं बिहार के तीन लाल जो भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मचा रहे हैं धमाल?

01 / 06
Share

मुकेश कुमार

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पिछले साल जुलाई में वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया था। मुकेश कुमार को भारतीय टीम में मोहम्मद शमी का उत्तराधिकारी माना जा रहा है लेकिन वो लगातार टीम से अंदर बाहर हो रहे हैं।

02 / 06
Share

गोपालगंज से हैं मुकेश

मुकेश कुमार मूल रूप से बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। उनका परिवार वहीं रहता है और बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बिहार क्रिकेट बोर्ड को सालों बीसीसीआई की मान्यता नहीं मिली थी ऐसे में मुकेश को क्रिकेट खेलने के अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोलकाता का रुख करना पड़ा था।

03 / 06
Share

आकाशदीप

टीम इंडिया में एंट्री कर चुके तेज गेंदबाज आकाशदीप भी बंगाल के लिए ही घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। आकाशदीप ने फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में डेब्यू किया था। उन्होंने अबतक करियर में एक टेस्ट खेला है और 3 विकेट अपने नाम किए हैं। लगातार अच्छे प्रदर्शन की वजह से उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है।

04 / 06
Share

रोहतास जिले के रहने वाले हैं आकाशदीप

आकाशदीप मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के बड़ी गांव के रहने वाले हैं। आकाशदीप का परिवार वहीं रहता है और कोलकाता में रहते हुए बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।

05 / 06
Share

ईशान किशन

टीम इंडिया के लिए खेल चुके ईशान किशन इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन वो क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना चुके हैं। भले ही वो झारंखड के लिए खेलते हैं लेकिन वो भी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।

06 / 06
Share

पटना के हैं ईशान किशन

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन मूल रूप से बिहार के पटना के रहने वाले हैं। पटना में ही उनका जन्म हुआ थे लेकिन बिहार क्रिकेट बोर्ड को मान्यता नहीं मिलने की वजह से वो झारंखड चले गए और वहीं के हो गए। ईशान झारखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।