ऑक्शन में मुंबई के निशाने पर होंगे ये दो खिलाड़ी

मुंबई इंडियंस उन टीमों में से हैं जिन्होंने भारतीय चेहरों पर भरोसा जताया है। मुंबई ने रोहित, सूर्या और बुमराह समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया। ऑक्शन में मुंबई के निशाने पर ये दो भारतीय गेंदबाज हो सकते हैं।

01 / 05
Share

आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी

मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी आईपीएल साल 2020 में जीता था। इस बार टीम की नजर ट्रॉफी पर होगी। रोहित के रिटेन होने के बाद ऐसा लग रहा है कि टीम में सब कुछ ठीक है और अब आकाश चोपड़ा की मानें तो टीम दो भारतीय स्पिन गेंदबाजों को ऑक्शन में खरीद सकती है।

02 / 05
Share

आकाश ने बताया कौन मुंबई के निशाने पर

आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम केवल 45 करोड़ पर्स के साथ उतरेगी। टीम ने अपनी बल्लेबाजी रिटेंशन में मजबूत कर ली है। अब उसकी नजर गेंदबाजी में बैलेंस बनाने की है और आकाश चोपड़ा के अनुसार वाशिंगटन सुंदर और चहल के पीछे टीम भाग सकती है।

03 / 05
Share

पहला नाम चहल

मुंबई के निशाने पर जो पहला खिलाड़ी होगा वो हैं युजवेंद्र चहल। उन्हें राजस्थान की टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है। ऐसे में मुंबई के पास उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करने का मौका है। वह पियूष मिश्रा के काम को आगे बढ़ा सकते हैं।

04 / 05
Share

आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज

चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह आईपीएल में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। इस फॉर्मेट में विकेट लेने में माहिर चहल आरसीबी और राजस्थान की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

05 / 05
Share

वाशिंगटन सुंदर

मुंबई जिस दूसरे गेंदबाज के पीछे भाग सकती है वह है वाशिंगटन सुंदर। उन्हें इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया है। सुंदर स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी रंग जमा सकते हैं।

लेटेस्ट न्यूज