ऑक्शन में मुंबई के निशाने पर होंगे ये दो खिलाड़ी
मुंबई इंडियंस उन टीमों में से हैं जिन्होंने भारतीय चेहरों पर भरोसा जताया है। मुंबई ने रोहित, सूर्या और बुमराह समेत 5 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन किया। ऑक्शन में मुंबई के निशाने पर ये दो भारतीय गेंदबाज हो सकते हैं।
आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी
मुंबई इंडियंस ने अपना आखिरी आईपीएल साल 2020 में जीता था। इस बार टीम की नजर ट्रॉफी पर होगी। रोहित के रिटेन होने के बाद ऐसा लग रहा है कि टीम में सब कुछ ठीक है और अब आकाश चोपड़ा की मानें तो टीम दो भारतीय स्पिन गेंदबाजों को ऑक्शन में खरीद सकती है।
आकाश ने बताया कौन मुंबई के निशाने पर
आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई की टीम केवल 45 करोड़ पर्स के साथ उतरेगी। टीम ने अपनी बल्लेबाजी रिटेंशन में मजबूत कर ली है। अब उसकी नजर गेंदबाजी में बैलेंस बनाने की है और आकाश चोपड़ा के अनुसार वाशिंगटन सुंदर और चहल के पीछे टीम भाग सकती है।
पहला नाम चहल
मुंबई के निशाने पर जो पहला खिलाड़ी होगा वो हैं युजवेंद्र चहल। उन्हें राजस्थान की टीम ने इस बार रिलीज कर दिया है। ऐसे में मुंबई के पास उन्हें अपने स्क्वॉड में शामिल करने का मौका है। वह पियूष मिश्रा के काम को आगे बढ़ा सकते हैं।
आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज
चहल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं। वह आईपीएल में 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। इस फॉर्मेट में विकेट लेने में माहिर चहल आरसीबी और राजस्थान की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वाशिंगटन सुंदर
मुंबई जिस दूसरे गेंदबाज के पीछे भाग सकती है वह है वाशिंगटन सुंदर। उन्हें इस बार सनराइजर्स हैदराबाद ने रिटेन नहीं किया है। सुंदर स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी रंग जमा सकते हैं।
इत्र नगरी कहलाता है ये शहर, नहीं पता होगा नाम
Nov 13, 2024
कब और कैसे देख पाएंगे साल का आखिरी 'सुपरमून'? जानें
Nov 13, 2024
ट्रंप बनाम पुतिन कार कलेक्शन, देखें गाड़ियों के मामले में कौन पड़ा भारी
हमारी अपनी मिल्की-वे गैलेक्सी की आखिर कितनी आकाशगंगाएं करती हैं परिक्रमा?
घर की तिजोरी में रख लें ये सामान,दिन- रात बरसेगा पैसा
रोटी परोसते समय कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये बड़ी गलती, लग सकता है 'महापाप'
IPL नीलामी पर दिनेश कार्तिक की भविष्यवाणी, ये खिलाड़ी बहुत बड़ी रकम हासिल करेगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited