IPL से पहले 18 साल के खिलाड़ी ने दिखाया दम, मुंबई ने बड़ी रकम में खरीदा है

Allah Gazanafar Takes Fifer: आईपीएल 2025 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम को मजबूत करने का हर संभव प्रयास किया था। इसी प्रयास में उन्होंने अफगानिस्तान के 18 साल के खिलाड़ी अल्लाह गजनफर पर भी बड़ा दांव खेला। अब इस खिलाड़ी ने आईपीएल के 18वें सीजन से पहले दुनिया को अपना दम दिखाना शुरू कर दिया है। जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच हुए तीसरे वनडे मैच में इस युवा खिलाड़ी ने ऐसा प्रदर्शन किया जिसे देखकर मुंबई इंडियंस के मालिक व टीम के अन्य खिलाड़ी बहुत खुश हुए होंगे। आइए जान लेते हैं कि उन्होंने क्या कमाल किया है और कौन है ये युवा प्रतिभा।

मुंबई इंडियंस का नया युवा स्टार
01 / 07

मुंबई इंडियंस का नया युवा स्टार

अफगानिस्तान के अल्लाह गजनफर ना सिर्फ अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए एक नए स्टार के रूप में सामने आए हैं, बल्कि अब आईपीएल 2025 में भी वो मुंबई इंडियंस की टीम में जान फूंकने को तैयार हैं। इस खिलाड़ी के ताजा वनडे प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया है।

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच
02 / 07

जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान तीसरा वनडे मैच

अफगानिस्तान और मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का फाइनल मुकाबला हरारे में खेला गया। इस सीरीज के पहले मैच का नतीजा बारिश के कारण नहीं निकला था। जबकि दूसरे वनडे में अफगानिस्तान ने बड़ी जीत दर्ज की थी। सबकी नजरें तीसरे वनडे पर थीं।

पहले बल्लेबाजी करने उतरा जिम्बाब्वे
03 / 07

पहले बल्लेबाजी करने उतरा जिम्बाब्वे

इस तीसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। लेकिन सीन विलियम्स (60) के अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और पूरी टीम 30.1 ओवर में 127 रन पर सिमट गई। इसमें सबसे खास योगदान रहा युवा अफगानी स्पिनर अल्लाह गजनफर का।

गजनफर ने झटके 5 विकेट
04 / 07

गजनफर ने झटके 5 विकेट

अफगानिस्तान के 18 वर्षीय अल्लाह गजनफर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए जिम्बाब्वे के 5 विकेट चटकाए, वो भी सिर्फ 33 रन लुटाते हुए। उन्होंने इस दौरान दोनों ओपनर्स को भी आउट किया। जबकि दो बल्लेबाजों को शून्य के स्कोर पर आउट किया। इसके बाद अफगानिस्तान ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य 128 रन का टारगेट हासिल कर लिया और 2-0 से सीरीज जीत ली।और पढ़ें

11 मैचों में 21 विकेट
05 / 07

11 मैचों में 21 विकेट

अब तक दाएं हाथ के 18 वर्षीय स्पिनर अल्लाह गजनफर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सिर्फ 11 वनडे मैच ही खेले हैं और इन मैचों में वो 4.05 के इकॉनमी रेट के साथ 21 विकेट चटका दिए हैं।

पारी में 6 विकेट भी लिए हैं
06 / 07

पारी में 6 विकेट भी लिए हैं

वैसे जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में 5 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनने वाले गजनफर का ये बेस्ट वनडे प्रदर्शन नहीं है। वो पिछले ही महीने शारजाह में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में 26 रन देकर 6 विकेट लेने का कमाल भी कर चुके हैं।

मुंबई इंडियंस की बल्ले-बल्ले
07 / 07

मुंबई इंडियंस की बल्ले-बल्ले

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस ने अल्लाह गजनफर को 4 करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है और अब शायद उन्हें अपने फैसले पर गर्व हो रहा होगा क्योंकि पिछले सीजन में मुंबई का बुरा हाल हुआ था और इस बार गजनफर जैसे खिलाड़ियों के जरिए उनकी टीम अब बेहद मजबूत नजर आने लगी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited