टी20 वर्ल्ड कप है या आईपीएल, सुपर-8 में दिखेंगे मुंबई इंडियंस के 8 धुरंधर

टी20 वर्ल्ड कप में सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से 25 जून के बीच खेले जाने हैं। 8 टीम को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। 8 टीमों में मुंबई इंडियंस के 8 खिलाड़ी सुपर-8 मुकाबले में एक्शन में होंगे। इसमें टीम इंडिया के रोहित शर्मा से लेकर ऑस्ट्रेलिया के टिम डेविड एक्शन में होंगे। आइए जानते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में मुंबई इंडियंस के एक-दो नहीं बल्कि 8-8 खिलाड़ी एक्शन में होंगे। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी।

मोहम्मद नबी और जसप्रीत बुमराह
01 / 07

मोहम्मद नबी और जसप्रीत बुमराह

इस तस्वीर में मोहम्मद नबी और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं। दोनों आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और अब वह सुपर-8 मुकाबले में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।

सूर्यकुमार यादव
02 / 07

सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव लीग स्टेज में अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। 20 जून को एक बार फिर सूर्या, अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेंगे।

रोहित शर्मा
03 / 07

रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी सुपर-8 में एक्शन में होंगे। अब तक उनका बल्ला खामोश रहा है, लेकिन सुपर-8 में उनसे रन की उम्मीद होगी।

हार्दिक पांड्या
04 / 07

हार्दिक पांड्या

हार्दिक पांड्या ने अब तक अच्छा काम किया है। जब-जब उन्हें मौका मिला है उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से प्रभावित किया है। सुपर-8 में उनसे इसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

टिम डेविड
05 / 07

टिम डेविड

मुंबई इंडियंस के मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज टिम डेविड ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेलते दिखेंगे। सुपर-8 में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला 24 जून को होना है।

जेराल्ड कोएट्जे
06 / 07

जेराल्ड कोएट्जे

साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज जेराल्ड कोएट्जे भी सुपर-8 में एक्शन में होंगे।

रोमारियो शेफर्ड
07 / 07

रोमारियो शेफर्ड

IPL 2024 में रोमारियो शेफर्ड मुंबई इंडियंस के मैच विनर रहे थे। सुपर 8 में वो वेस्टइंडीज की ओर से खेलते नजर आएंगे। सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited