IPL नीलामी में मुंबई इंडियंस RTM कार्ड से इस खिलाड़ी को वापस खरीदेगी

MI RTM Card In IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के लिए होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। आगामी 24 और 25 नवंबर को आयोजित होने वाली इस मेगा नीलामी में तकरीबन सभी खिलाड़ी एक बार फिर बिकने के लिए उपलब्ध होंगे। टीमों ने अपने पसंद के चुनिंदा खिलाड़ी तो रिटेन कर लिए हैं, लेकिन जो खिलाड़ी रिलीज किए हैं उनमें से कुछ को वो RTM कार्ड के जरिए वापस अपनी टीम में लाना चाहेंगी। मुंबई इंडियंस के पास कितने RTM कार्ड हैं और वो इसके जरिए किसको टीम में वापस ला सकते हैं यहां आपको बताएंगे।

01 / 07
Share

नीलामी के लिए MI की तैयारी

पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस इस बार की मेगा नीलामी के लिए कमर कस चुकी है। उसने अपने कुछ दिग्गज खिलाड़ी तो रिटेन कर लिए हैं जिसमें रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है लेकिन जिन खिलाड़ियों को उन्होंने जाने दिया उसमें से भी वो नीलामी के बीच में किसी खिलाड़ी को वापस लाने की तैयारी में हैं।

02 / 07
Share

इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन

आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन इस हफ्ते के अंत में आयोजित होने वाला है। इसमें देश-विदेश के खिलाड़ियों की एक लंबी फेहरिस्त है जो एक बार फिर बिकने के लिए तैयार है।

03 / 07
Share

मुंबई इंडियंस ने किनको किया रिटेन

मुंबई इंडियंस की बात करें तो उन्होंने आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। ये खिलाड़ी हैं जसप्रीत बुमराह (18 करोड़), सूर्यकुमार यादव (16.35 करोड़), हार्दिक पांड्या (16.35 करोड़), रोहित शर्मा (16.30 करोड़) और तिलक वर्मा (8 करोड़)।

04 / 07
Share

MI के पास एक RTM कार्ड

राइट टू मैच यानी RTM कार्ड एक सुविधा है जो खिलाड़ियों को उनके बजट के आधार पर नीलामी के लिए मुहैया कराई गई है। इसके जरिए वो अपने रिलीज किए गए खिलाड़ियों में से RTM के जरिए किसी भी खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। मुंबई के पास सिर्फ 1 RTM कार्ड है और वो किसी एक अनकैप्ड खिलाड़ी को ही वापस ला सकते हैं।

05 / 07
Share

सिर्फ कुछ खिलाड़ियों का विकल्प

वैसे तो मुंबई इंडियंस के पास RTM कार्ड इस्तेमाल करने के लिए कुछ ही अनकैप्ड खिलाड़ियों का विकल्प है जिन्होंने अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। इन खिलाड़ियों में सबसे ऊपर नाम है अंशुल कांबोज और नेहल वढेरा का।

06 / 07
Share

mirtm5

07 / 07
Share

mirtm6