IPL में इन टीमों ने छुड़ाए हैं सबसे ज्यादा छक्के
Most Sixes by team in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है। इस लीग ने हर साल चौकों छक्कों की जमकर बारिश होती है और प्रशंसक उनका लुत्फ उठाते हैं। सार दर साल लीग में लगने वाले चौकों छक्कों की संख्या में इजाफा हुआ है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड किस टीम के नाम दर्ज है? आइए जानते हैं किन पांच टीमों के खाते में दर्ज हैं आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के?
मुंबई इंडियन्स-1681 छक्के
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीम होने का रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के नाम दर्ज है। मुंबई इंडियन्स के प्लेयर्स ने 17 सीजन में 261 मैच में कुल 1681 छक्के जड़े हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-1649 छक्के
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे पायदान पर है। आरसीबी के प्लेयर्स ने 17 सीजन में खेले कुल 256 मैच में 1649 छक्के जड़े हैं।
पंजाब किंग्स-1513 छक्के
आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमों में तीसरे पायदान पर पंजाब किंग्स की टीम है। पंजाब किंग्स के प्लेयर्स लीग के 17 सीजन में खेले 246 मैच में कुल 1513 छक्के जड़ सके।
चेन्नई सुपर किंग्स-1508 छक्के
एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाली टीमों में चौथे पायदान पर है। लीग के 15 सीजन में शिरकत(2 साल का बैन लगा था) करते हुए खेले 239 मैच में 1508 छक्के जड़े हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स-1492 छक्के
आईपीएल की तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स लीग में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में पांचवें स्थान पर है। केकेआर के प्लेयर्स ने 17 सीजन में खेले 252 मैच में 1492 छक्के जड़े हैं।
बिहार का पहला एक्सप्रेसवे इन शहरों से गुजरेगा, रूट से लेकर कनेक्टिविटी सब शानदार
मोहम्मद सिराज को दीवाना कर गईं माहिरा शर्मा की बैकलेस ड्रेस, क्रिकेटर ने की लाइक की बरसात
Stars Spotted Today: बेटी राहा को गोद में लिए घूमी-घूमी करने निकलीं आलिया भट्ट, पति संग स्पॉट हुईं शिल्पा शेट्टी
सिर्फ ढोकला ही नहीं ये हैं 5 सबसे टेस्टी Gujarati डिश, करती है हर दिल पर राज, आपने कितनों का चखा है स्वाद?
ज्योतिष अनुसार बेहद खूबसूरत होती हैं इस नक्षत्र में जन्मी महिलाएं, ऐश्वर्या राय भी हैं इस नक्षत्र की जातक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited