IPL में चौकों छक्कों की बरसात करने में ये टीम है अव्वल

Mumabi Indians, Most Boundary in IPL History: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग है। आईपीएल इतिहास के पहले ही मुकाबले से मैदान में चौकों छक्कों की बारिश शुरू हो गई थी जो कि आज तक बदस्तूर जारी है। छक्के जड़ने की कला में नई पीढ़ी के खिलाड़ी पारंगत होते जा रहे हैं। गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाने के लिए खिलाड़ी नए-नए शॉट्स इजाद कर रहे हैं। ऐसे में हम आपको आज बताने जा रहे हैं कि किस टीम के नाम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके छक्के जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है?

01 / 05
Share

मुंबई इंडियन्स-5314

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे बाउंड्री जड़ने का रिकॉर्ड पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियन्स के नाम दर्ज है। मुंबई की टीम के प्लेयर्स ने 17 सीजन में खेले 261 मैच में 3633 चौके और 1681 छक्के के साथ कुल 5314 बाउंड्री जड़ी हैं। मुंबई की टीम हर मैच में औसतन 20 से ज्यादा बाउंड्री जड़ती है जिसमें 6 से ज्यादा छक्के शामिल होते हैं।

02 / 05
Share

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर-5022

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाली टीमों में मुंबई इंडियन्स के बाद दूसरे पायदान पर है। आरसीबी के प्लेयर्स ने लीग में खेले 255 मैच में कुल 5022 बाउंड्री जड़ी हैं जिसमें 3373 चौके और 1649 छक्के शामिल हैं। आरसीबी की टीम भी हर मैच में औसतन 20 बाउंड्री जड़ती है जिसमें 6 या 6 से ज्यादा ज्यादा छक्के शामिल होते हैं।

03 / 05
Share

कोलकाता नाइट राइडर्स-4949

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने के मामले में तीसरे पायदान पर तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है। केकेआर ने लीग में खेले कुल 251 मैच में 3457 चौके और 1492 छक्के के साथ कुल 4949 बाउंड्री जड़ी हैं। कोलकाता की टीम हर मैच में 19 बाउंड्री जड़ती है जिसमें औसतन 5 छक्के शामिल होते हैं।

04 / 05
Share

पंजाब किंग्स-4928

पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल इतिहास में चौकों-छक्कों की बारिश करने के मामले में चौथे पायदान पर है। पंजाब की टीम ने 17 सीजन में खेले 246 मैच में कुल 4928 बाउंड्री जड़ी है। इसमें 3415 चौके और 1513 छक्के शामिल हैं। हर मैच में पंजाब की टीम औसतन 20 बाउंड्री जड़ती है जिसमें 6 से ज्यादा छक्के शामिल होते हैं।

05 / 05
Share

दिल्ली कैपिटल्स-4852

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा चौके छक्के जड़ने वाली टीमों की सूची में पांचवें पायदान पर है। दिल्ली के बल्लेबाजों ने 17 सीजन में कुल 4852 बाउंड्री जड़ी हैं जिसमें 3504 चौके और 1348 छक्के शामिल हैं। हर मैच में दिल्ली की टीम औसतन 19 बाउंड्री जड़ती है जिसमें पांच से ज्यादा छक्के शामिल होते हैं।