मुंबई का इंजीनियर बना USA का क्रिकेट हीरो, पाकिस्तान में TV टूटेंगे
गुरुवार देर रात जो लोग पाकिस्तान में जागकर अपनी टीम का अमेरिका से टी20 विश्व कप मैच देख रहे होंगे, वो ये रात कभी नहीं भूलेंगे। भारत से हारकर पाकिस्तान में टीवी टूटने की घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार तो 18वीं रैंकिंग वाली अमेरिका की टीम ने रौंद दिया, वो भी सुपर ओवर में अमेरिका के एक ऐसे गेंदबाज के सामने जिसका जन्म मुंबई में हुआ। ऐसे में पाकिस्तान में टीवी की संख्या जरूर कम हुई होगी। आपको बताते हैं कौन है अमेरिका का नया क्रिकेट हीरो सौरभ नेत्रवलकर और क्या हुआ इस मैच में।
पाकिस्तान-अमेरिका T20 विश्व कप मैच
पाकिस्तान और मेजबान अमेरिका के बीच खेले गए टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिकी टीम ने भी 3 विकेट खोकर 159 रन बना दिए। मैच टाई हो गया।
सुपर ओवर से फैसला
इसके बाद सुपर ओवर की बारी आई। पहला ओवर पाकिस्तान ने किया और मोहम्मद आमिर ने 18 रन लुटा डाले। पाकिस्तान को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन वो 6 गेंदों में 1 विकेट गंवाते हुए 13 रन ही बना सके और मैच गंवा दिया।
कौन है USA का हीरो सौरभ?
अमेरिका की तरफ से जबरदस्त सुपर ओवर फेंकने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 32 वर्षीय सौरभ नेत्रवलकर का जन्म मुंबई में हुआ था। वो भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।
सॉफ्टवेयर इंजीनियर और योग प्रेमी
सौरभ नेत्रवलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं और अमेरिकी आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। जब भारत में क्रिकेट की संभावनाएं समाप्त देखीं और अमेरिका शिफ्ट हुए तो वहां की टीम ने उनको हाथों हाथ उठा लिया। वो योग प्रेमी हैं और नियमित इसे करते हैं।
बना दिया नया रिकॉर्ड
सौरभ नेत्रवलकर अब यूएसए क्रिकेट टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 29 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वैसे आपको बता दें कि अमेरिकी टीम के कप्तान मोनांक पटेल भी गुजरात में जन्मे हैं और टीम में कई भारतीय शामिल हैं।
सौरभ की हमसफर
सौरभ नेत्रवलकर की पत्नी का नाम देवी स्निग्धा है। दोनों की शादी 2020 में हुई थी। सौरभ को अपनी हमसफर के साथ घूमना काफी पसंद है।
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited