मुंबई का इंजीनियर बना USA का क्रिकेट हीरो, पाकिस्तान में TV टूटेंगे

गुरुवार देर रात जो लोग पाकिस्तान में जागकर अपनी टीम का अमेरिका से टी20 विश्व कप मैच देख रहे होंगे, वो ये रात कभी नहीं भूलेंगे। भारत से हारकर पाकिस्तान में टीवी टूटने की घटनाएं आम हैं, लेकिन इस बार तो 18वीं रैंकिंग वाली अमेरिका की टीम ने रौंद दिया, वो भी सुपर ओवर में अमेरिका के एक ऐसे गेंदबाज के सामने जिसका जन्म मुंबई में हुआ। ऐसे में पाकिस्तान में टीवी की संख्या जरूर कम हुई होगी। आपको बताते हैं कौन है अमेरिका का नया क्रिकेट हीरो सौरभ नेत्रवलकर और क्या हुआ इस मैच में।

01 / 06
Share

पाकिस्तान-अमेरिका T20 विश्व कप मैच

पाकिस्तान और मेजबान अमेरिका के बीच खेले गए टी20 विश्व कप मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में अमेरिकी टीम ने भी 3 विकेट खोकर 159 रन बना दिए। मैच टाई हो गया।

02 / 06
Share

सुपर ओवर से फैसला

इसके बाद सुपर ओवर की बारी आई। पहला ओवर पाकिस्तान ने किया और मोहम्मद आमिर ने 18 रन लुटा डाले। पाकिस्तान को जीत के लिए 19 रन चाहिए थे लेकिन वो 6 गेंदों में 1 विकेट गंवाते हुए 13 रन ही बना सके और मैच गंवा दिया।

03 / 06
Share

कौन है USA का हीरो सौरभ?

अमेरिका की तरफ से जबरदस्त सुपर ओवर फेंकने वाले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज 32 वर्षीय सौरभ नेत्रवलकर का जन्म मुंबई में हुआ था। वो भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं।

04 / 06
Share

सॉफ्टवेयर इंजीनियर और योग प्रेमी

सौरभ नेत्रवलकर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर भी हैं और अमेरिकी आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। जब भारत में क्रिकेट की संभावनाएं समाप्त देखीं और अमेरिका शिफ्ट हुए तो वहां की टीम ने उनको हाथों हाथ उठा लिया। वो योग प्रेमी हैं और नियमित इसे करते हैं।

05 / 06
Share

बना दिया नया रिकॉर्ड

सौरभ नेत्रवलकर अब यूएसए क्रिकेट टीम के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 29 विकेट लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। वैसे आपको बता दें कि अमेरिकी टीम के कप्तान मोनांक पटेल भी गुजरात में जन्मे हैं और टीम में कई भारतीय शामिल हैं।

06 / 06
Share

सौरभ की हमसफर

सौरभ नेत्रवलकर की पत्नी का नाम देवी स्निग्धा है। दोनों की शादी 2020 में हुई थी। सौरभ को अपनी हमसफर के साथ घूमना काफी पसंद है।