मुशीर खान ने खेली ऐसी पारी, महान सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

Musheer Khan Record: इन दिनों भारत का प्रतिष्ठित प्रथम श्रेणी क्रिकेट टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी जारी है। इसमें इंडिया-बी और इंडिया-ए टीम के बीच मैच में 19 साल के मुशीर खान ने ऐतिहासिक पारी खेलकर खलबली मचा दी है। मुशीर ने महान सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है।

01 / 05
Share

मुशीर खान ने रचा इतिहास

दलीप ट्रॉफी 2024 में पहली बार खेलने उतरे मुंबई के मुशीर खान ने कमाल कर दिया है। इंडिया-बी टीम की तरफ से खेलते हुए इस युवा बल्लेबाज ने ऐसी पारी खेल डाली है जो लंबे समय तक याद रखी जाएगी। इस 19 साल के बल्लेबाज ने शुभमन गिल की अगुवाई वाली इंडिया-बी टीम के खिलाफ अपने बल्ले से सभी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए।

02 / 05
Share

94 रन पर गिर गए थे 7 विकेट

मैच में इंडिया-बी टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी लेकिन पहली पारी में उनकी पारी ऐसी लड़खड़ाई कि 94 रन के अंदर उनके 7 विकेट गिर गए। ऐसा लगा पारी अब खत्म होने वाली है, लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मुशीर खान लंबे समय तक पिच पर संघर्ष करते रहे और फिर अपना कमाल दिखाया।

03 / 05
Share

मुशीर ने खेली गजब की पारी

मुशीर ने 373 गेंदों का सामना करते हुए 181 रनों की पारी खेली जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उन्होंने इस दौरान नवदीप सैनी के साथ साझेदारी की और एक समय 94 रन पर डगमगा रही अपनी टीम को 300 रन के पार पहुंचा दिया।

04 / 05
Share

सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा

मुशीर ने इस दौरान भारत के महान पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया। सचिन तेंदुलकर का दलीप ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर 159 रन था और मुशीर अब 181 की पारी के साथ सचिन से आगे निकलते हुए दलीप ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।

05 / 05
Share

आठवें विकेट के लिए नवदीप के रिकॉर्ड पार्टनरशिप

अपनी इस पारी के दौरान मुशीर ने अगर टीम को संभाला तो इसमें बहुत बड़ा श्रेय नवदीप सैनी को भी जाता है जिन्होंने बिखरते विकेटों के बीच नौवें नंबर पर 144 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने मुशीर के साथ आठवें विकेट के लिए 205 रनों की पार्टनरशिप की। इंडिया-बी ने 321 रन बना डाले।