भारत के खिलाफ हार के बाद मैदान पर रो पड़ा पाकिस्तानी प्लेयर, शाहीन ने पुचकारा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भारत के खिलाफ विश्व कप में खराब प्रदर्शन एक बार फिर जारी रहा। अमेरिका के न्यूयॉर्क में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम को 19 ओवर में 119 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद जीत के लिए मिले 120 रन के लक्ष्य को हासिल करने में बाबर आजम की सेना ने घुटने टेक दिए और निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 113 रन बना सकी और 6 रन के अंतर से मैच गंवा दिया। मैच में हार के बाद युवा खिलाड़ी नसीम शाह भावुक हो गए और उनके आंखों से आंसू निकल पड़े।

01 / 05
Share

आखिरी ओवर में पाकिस्तान को बनाने थे 18 रन

पारी के आखिरी ओवर में अर्शदीप सिंह के खिलाफ पाकिस्तान को 6 गेंद में 18 रन बनाने थे। पहली ही गेंद पर पैर जमा चुके इमाद वसीम कैच दे बैठे।

02 / 05
Share

जीत नहीं दिला पाए नसीम शाह और शाहीन

इमाद के आउट होने के बाद नसीम शाह शाहीन अफरीदी का साथ देने उतरे। दोनों बल्लेबाज 5 गेंद में केवल 12 रन जोड़ सके।

03 / 05
Share

हार के बाद रो पड़े नसीम

पाकिस्तान की हार के बाद नसीम शाह की आंखों में आंसू आ गए। उनके आंसू और चेहरे के भाव साफ दिखाई पड़ रहे थे। वो अपने आंसू पोछते दिखे। ऐसे में शाहीन अफरीदी ने उनके कंधे पर हाथ रखा और समझाया।

04 / 05
Share

सपोर्ट स्टाफ ने भी समझाया

पिच से डगआउट तक शाहीन ऐसे ही नसीम के साथ लौटे और बाउंड्री पर टीम के सपोर्ट स्टाफ के सदस्य भी रो रहे नसीम को चुप कराते दिखे।

05 / 05
Share

नसीम को नागवार गुजरी हार, मेहनत गई बेकार

नसीम शाह को ये हार नागवार गुजरी। उन्होंने विराट कोहली का विकेट लेकर पाकिस्तान शानदार शुरुआत कराई थी। नसीम ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके थे और टीम इंडिया को 119 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका अदा की थी।