10 दिन के अंदर स्वाहा हो गया 250 करोड़ का क्रिकेट पंडाल

Nassau County International Cricket Stadium Dismantled: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिकन लेग खत्म होने को है। इसके लिए न्यूयॉर्क में अस्थायी तौर पर स्टेडियम तैयार किया गया। नसाउ काउंटी क्रिकेट मैदान को अपने हिस्से के सभी मैचों की मेजबानी के बाद अब उस स्टेडियम को ध्वस्त कर दिया जाएगा। इस मैदान पर कई रोमांचक मुकाबले खेले गए। इस मैदान पर आखिरी मुकाबले में मेजबान अमेरिका पर भारत ने सात विकेट की जीत दर्ज की। लगभग 100 दिनों में तैयार किए गए इस स्टेडियम पर करीब 250 करोड़ रुपए खर्च हुआ।

न्यूयॉर्क में पहला मुकाबला इन टीमों के बीच
01 / 05

न्यूयॉर्क में पहला मुकाबला इन टीमों के बीच

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था। इस मुकबले में दक्षिण अफ्रीका ने 22 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की थी। यह मुकाबला 3 जून को खेला गया था।

टीम इंडिया ने खेले तीन मैच
02 / 05

टीम इंडिया ने खेले तीन मैच

न्यूयॉर्क के नसाउ काउंटी क्रिकेट मैदान पर भारत ने शुरुआती तीन मैच खेले। टीम इंडिया को तीनों मुकाबले में जीत मिली। टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में आयरलैंड को, दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को और तीसरे मुकाबले में मेजबान को हराया था।

8 मैच खेले गए इस मैदान पर
03 / 05

8 मैच खेले गए इस मैदान पर

करीब 250 करोड़ की लागत से बने नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में कुल 8 मैच खेले गए। पहला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जबकि आखिरी मुकाबला टीम इंडिया और यूएसए के बीच खेला गया।

10 ड्रॉप-इन पिचें थीं स्टेडियम में
04 / 05

10 ड्रॉप-इन पिचें थीं स्टेडियम में

नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 10 ड्रॉप इन पिचें थीं। मैदान के हिस्सो को लास वेगास और गोल्फ मैदान को वापस भेज दिया जाएगा।

34 हजार दर्शकों की थी क्षमता
05 / 05

34 हजार दर्शकों की थी क्षमता

न्यूयॉर्क में अस्थायी तौर पर बने नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में 34,000 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता थी। 9 जून को खेले गए भारत और पाकिस्तान मुकाबले के दिन खचाखच भरा हुआ था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited