होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

तलाक के बाद नताशा ने हार्दिक को 15 सेकंड का वीडियो डाल चिढ़ाया

Hardik Pandya Natasa Stankovic divorce: हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने 4 अपने चार साल की शादी का अंत कर दिया है। दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला कर लिया है। तलाक के बाद जहां हार्दिक गायब हैं वहीं नताशा ने एक वीडियो डाल सभी को हैरान कर दिया है।

नताशा हार्दिक हुए अलग नताशा हार्दिक हुए अलग
01 / 06
Share

नताशा हार्दिक हुए अलग

​हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक दूसरे से अलग होने का ऐलान कर दिया है। दोनों ने 2020 में शादी की थी लेकिन लंबे समय से उनके बीच मनमुटाव की खबरें सामने आ रही थी। जिस पर मुहर लग गई जब दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालकर अलग होने की घोषणा कर दी। दोनों ने बेटे अगस्त्य को बराबरी से पालने का जिक्र किया था लेकिन फिलहाल एक वीडियो से कुछ ओर ही नजर आ रहा है।​

बेटे अगस्त्य के साथ सर्बियां में नताशा बेटे अगस्त्य के साथ सर्बियां में नताशा
02 / 06
Share

बेटे अगस्त्य के साथ सर्बियां में नताशा

हार्दिक पांड्या संग तलाक के बाद उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक फिलहाल सर्बियां में हैं। वे अपने बेटे अगस्त्य को भी साथ ले गई हैं।​

03 / 06
Share

जिम में बहाया पसीना, साइकिल भी चलाई

हार्दिक से तलाक के बाद सर्बियां पहुंची नताशा स्टेनकोविक सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं। उन्होंने पहले जिम में एक्सरसाइज करते हुए वीडियो डाला था वहीं बाद में साइकिल चलाते हुए भी वीडियो सामने आया है।​

04 / 06
Share

अकेले पड़े हार्दिक, उधर बेटे के साथ वीडियो डाल रही नताशा

​एक तरफ जहां तलाक के बाद हार्दिक अकेले पढ़ गए हैं। वहीं दूसरी ओर नताशा ने हाल ही में बेटे अगस्त्य के साथ एक वीडियो डाला है। जिसमें अगस्त्य ननिहाल में फुल के साथ खेलता नजर आ रहा है। इसे देखकर हार्दिक जरूर अपने बेटे को मिस कर रहे होंगे और दुखी हो रहे होंगे। हालांकि ये कहना मुश्किल है कि वीडियो नताशा ने ऐसे ही डाला है या फिर कुछ ओर मंशा है।​

05 / 06
Share

तलाक की वजह नहीं आई सामने

​हार्दिक पांड्या और नताश स्टेनकोविक ने तलाक क्यों लिया इसकी अभी तक कोई वजह सामने नहीं आई है। दोनों के तलाक पत्र में भी कोई वजह अभी तक नहीं दिखी है।​

06 / 06
Share

2020 में हुआ था अगस्त्य का जन्म

​बता दें कि हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक के बेटे अगस्त्य का जन्म जुलाई 2020 में इन दोनों की शादी के तुरंत बाद हो गया था। हार्दिक अपने बेटे से बेहद प्यार करते हैं और दोनों के वीडियो सामने आते रहते हैं।​